ये नहीं सुधरेंगे… क्रिकेट खेलने पहुंचे ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी को धमकी, जिंदा वापस नहीं जाओगे…

Pakistan Vs Australiya :

Pakistan Vs Australiya : लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पहुंची है. यहां पहुंचने पर आस्ट्रेलिया की टीम का भव्य रुप से स्वागत किया गया था लेकिन अब इस वाले पर भी विवाद शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ आने वाले क्रिकेटर एस्टन एगर को सोशल मीडिया पर जान मारने की धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार यह धमकी ऐश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को भेजी गई है. उस खबर को ऑस्ट्रेलिया कि एक अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने भी प्रमुखता से छापा है. खबर की रिपोर्ट के अनुसार मैसेज में कहा गया है कि एस्टन पाकिस्तान ना आए अगर वे पाकिस्तान आएंगे तो जिंदा वापस नहीं जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashton Agar (@aagar1)

टेस्ट टीम का हिस्सा हैं एस्टन

Pakistan Vs Australiya : बता दें कि आस्ट्रेलिया के एस्टन एगर टेस्ट टीम का एक हिस्सा हैं. उन्हें सोशल मीडिया में यह सख्त चेतावनी दी गई है कि वे पाकिस्तान ना आएं. यह मामला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को रिपोर्ट भी कर दी गई है. मामले की जांच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने शुरू कर दी है. इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद आस्ट्रेलियन टीम के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है जिसके बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुसार यह मैसेज इंस्टाग्राम के फेक अकाउंट से भेजा गया है.

Must Read : बुरा ना मानो चुनाव है… BJP सांसद अपने पिता SP प्रत्याशी के लिए अंधेरे में मांगती दिखीं वोट…

Pakistan Vs Australiya :
Image Source : Lokmat

24 सालों बाद पहुंची है ऑस्ट्रेलिया

Pakistan Vs Australiya : ज्ञात हो कि आस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों बाद पाकिस्तान में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने पहुंची है. कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान खेलने जरूर पहुंची थी लेकिन बीच में ही श्रृंखला छोड़ वापस लौट गई थी. यही कारण है कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों और देशों की नजर इस श्रृंखला पर टिकी हुई है. 2009 में श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में हुए हमले के बाद से यहां विदेशी टीमें जाने से कतराती रही हैं. बता दें कि 2009 के बाद से पाकिस्तान में सिर्फ छह टेस्ट मैचों का आयोजन हो पाया है. हालांकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड का यह सिर्फ एक फर्जी मैसेज है.

Must Read : कंगना रनौत ने गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई पर उठाया सवाल , इसे ‘मूवी माफिया गणित’ कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer