Ukraine Couple : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हैं झगड़े के बीच कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. दोनों देशों के बीच चल रहा विवाद एक ओर लेकिन यूक्रेन के लोगों का संघर्ष दूसरी ओर है. ऐसा ही एक मामला यूक्रेन से सामने आ रहा है जहां एक प्रेमी जोड़े ने इस विवाद के बीच शादी रचाई है. अच्छा देखा जाता है कि चर्चा में शादी के बाद घंटा बजाया जाता है लेकिन इस अनोखी शादी में घंटा की जगह हमले का सायरन बजने की आवाज सुनाई दे रही थी. इस जोड़े ने खुद सोशल मीडिया में इस बारे में पूरी कहानी बताई है.
On Thursday, as the Russians began their destructive invasion of Ukraine, this young couple decided to not be halted and went ahead with their wedding. After tying the knot, they spent the first day of marriage side by side, armed with a rifle each, defending their country. pic.twitter.com/vrWG1DM0oz
— WTF Facts (@mrwtffacts) February 26, 2022
Ukraine Couple : फुर्सिन नाम के युवक और यारिना की शादी 6 मई को तय हुई थी. दोनों के परिवार वालों ने मिलकर शादी के बाद अपने परिजनों और परिवार वालों को एक पार्टी देने की भी तैयारी की थी. लेकिन तभी सब कुछ बदल गया जिसके बाद हालात वैसे नहीं रहे कि किसी तरह का कोई जश्न मनाया जा सके. पुतिन के संबोधन के बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया और अचानक से इस कपल के लिए परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा. दोनों का कहना है कि हम दोनों ने शादी के लिए कई सपने संजोए थे और नहीं सोचा था कि इस तरह से एक होंगे.
Must read : पहले हिंदु धर्म के नाम पर गये जेल, अब कंगना के लॉकअप में..देखें कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स लिस्ट
Newlywed spends first day of marriage collecting rifles to defend Ukraine https://t.co/D15JZXfKk2
— National Daily NG (@NationalDailyNG) February 26, 2022
Ukraine Couple : सोशल मीडिया में इस कपल ने अपनी पूरी कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि 2019 में वे यूक्रेन में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आपस में मिले थे जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. वह हमेशा से एक ग्रैंड विवाह चाहते थे जिसके लिए उन्होंने काफी सालों की मेहनत के बाद पैसे जमा किए थे. अब जाकर यह सब कुछ संभव हो पाया था लेकिन हालात ऐसे बन गए कि उन्हें हमले के सायरन और कछु के हालातों में शादी करना पड़ी. युवक 24 वर्ष का है जबकि युवती 21 वर्ष की. दोनों को जैसे ही इस बारे में पता चला कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है दोनों ने सबसे पहले शादी करने की ठान ली.
Must Read : Urfi javed ने पहनी पॉलीथिन की ड्रेस, अंडरवियर तक दिखा डाला