5 साल की उम्र से है प्यार, पत्नी के जन्मदिन पर…

Messi's Wife :

Messi’s Wife : भारत भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर में फुटबॉल नहीं खेलता लेकिन यहां के लोगों की इस खेल में अच्छी खासी रुचि रही है. दुनिया भर के नामी-गिरामी फुटबॉल प्लेयर्स को भारत में भी खूब प्यार दिया जाता है. ऐसे ही फुटबॉल प्लेयर हैं जिससे इंडिया में खासा पसंद किया जाता है जिनका नाम है लियोनेल मेसी. अर्जेंटीना का यह स्टार फुटबॉल प्लेयर अपने खेल के साथ अपने डेशिंग स्टाइल के लिए भी फेमस हैं. इन दिनों में से अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वे अपने पूरे परिवार के साथ पेरिस में है और अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं.

Messi's Wife :
Image Source : Instagran

Messi’s Wife : दरअसल, 26 फरवरी यानी की आज को स्टार फुटबॉल खिलाड़ी की पत्नी एंटोनेला का जन्मदिन है. अपने इस खास दिन को अपने परिवार साथ बिताने के लिए मेसी पेरिस पहुंचें हैं. बता दें कि मेसी को पत्नी अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं. एंटोनिला का जन्म 1988 में अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था. एंटोनेला ने इस ट्रिप के कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम में साझा किए हैं जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं मेंसी ने भी अपनी पत्नी को जन्मदिन विश करते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए में से अपनी पत्नी को यह बता रहे हैं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)


Must Read : शादी में चर्च के घंटा के स्थान पर बजा हमले का ‘सायरन’…

Messi’s Wife : अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरी लाइफ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उन्होंने लिखा कि यह दिन आपके लिए बेहद खास हो आई रियली लव यू अ लॉट. पोस्ट पर मेसी की पत्नी एंटोनेला ने भी रिप्लाई करते हुए धन्यवाद दिया और आई लव यू टू भी लिखा. बता दें कि दोनों के बीच बचपन से ही प्यार है और वे एक दूसरे को 5 साल की उम्र से जानते हैं. दोनों ने 9 साल साथ रहने के बाद 2017 में शादी की थी. इस शादी से दोनों के 3 बच्चे हैं जिनका नाम थियागो मैतियो और कायरो है.

Messi's Wife :
Image Source : Instagran

Must Read : पहले हिंदु धर्म के नाम पर गये जेल, अब कंगना के लॉकअप में..देखें कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer