War Impacts : जंग हमेशा से अपने साथ कई काले बादल लेकर आता है जो किसी को पसंद नहीं आते हैं. जंग के बाद की भूखमरी और बदहाली के लिए लोग किसी को दोष नहीं दे सकते हैं. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा आदमी होगा जो युद्ध की कामना करे. जब दो देश लड़ते हैं तो वहीं की राजनीतिक परिस्थितियां ही इसकी जिम्मेवार होती है ओर आम लोगों को इससे कोई लेना-देना नहीं होता. लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है जंग का सबसे ज्यादा परिणाम उन लोेगों को भूगतना होता है जो वास्तव में कभी जंग चाहता ही नहीं है.
UKRAINIAN FATHER SAYING GOODBYE TO HIS DAUGHTER BEFORE HE GOES TO DEFEND HIS COUNTRY AGAINST THE RUSSIAN INVASION. 🇺🇦💔#UKRAINE #RUSSIA pic.twitter.com/FPeOEvm0LW
— World War 3 Updates (@10kManagement) February 25, 2022
War Impacts : जहां रूस यूक्रेन पर हमलावर है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में कुछ इस तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो काफी भावुक करने वाले हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये वीडियो और तस्वीरें यूक्रेन से आ रही है बल्कि रूस से भी कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जो यह साबित करती है कि शांति पसंद करने वाले लोगों को इस हमले से कितने तकलीफ में है. आप इन विडियोज में इस बात को महसूस कर सकते हैं कि लोग कितने दुखी हैं.
“This is genius. Oh, that’s wonderful.”
~Trump on Putin’s invasion of Ukraine pic.twitter.com/OdiPEjiyxG— Joe Scarborough (@JoeNBC) February 25, 2022
War Impacts : एक बाप-बेटी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पिता बार-बार अपनी बेटी के माथे को चुनता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान उसकी आंखों की आंसू नहीं रूक रहे हैं. मासूम बच्ची भी फूट-फूट कर रो रही हैं. वीडियो के कैप्शन में भी इस बात की जानकारी है कि पिता अपनी बेटी को यूक्रेन से बाहर भेज रहा है और इस कारण भावुक है. यूक्रेन में 18 से 60 वर्ष के बच्चों को देश छोड़ने की मनाही कर दी है. वो अपनी बेटी को वहां से निकाल कर दूसरे देश में सुरक्षित करना चाहता है कि कम से कम वह अपनी जिंदगी जी सके.
Heartbreaking video of #Ukrainian Soldier 💔
Russia’s Ukraine attack#UkraineUnderAttack #PutinIsaWarCriminal #RussiaUkraineWar #UkraineRussia #UkraineInvasion pic.twitter.com/wSvjTF4SCg— Supriya I WILL ASSURE 100 % FOLLOW BACK💝💖💖💖 (@Supriya404) February 25, 2022
War Impacts : यूक्रेन संकट को देखते हुए दुनिया भर में लोग अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में रूस से भी कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें यूक्रेन पर किए गए हमले का विरोध किया जा रहा है. एक वायरल होती तस्वीर में कुछ रूस के नागरिक एक कार्ड को लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसमें लिखा है कि मैं रूसी नागरिक हूं और यूक्रेन हमले पर माफी मांगना चाहता हूं.
Must Read : मलाइका ने शर्ट के ऊपर पहना ओवरसाइज़्ड कार्डिगन लेकिन पैंट कहां..
Seeing this broke my heart 💔 #UkraineUnderAttack #worldwar3 Wtf wrong with #Putin this so saddddd, I pray for Ukraine 🇺🇦 people 🙏🏾 pic.twitter.com/F2x7NcCshM
— Sandeep Shukla (@Shuklajii09) February 25, 2022
War Impacts : सोशल वीडिया में इस तरह की तस्वीरें और वीडियोज की कोई कमी नहीं है औऱ लगातार लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ये साफ कर दिया है कि यहां के लोग इस विरोध प्रदर्षण में शामिल नहीं हों. इसके बाद लगातार लोग इस हमले की निंदा का विरोध करते हुए धरना दे रहे हैं.
There are brave heroes everywhere. These are Russians protesting the war in Ukraine in St. Petersburg. For those arrested their punishments will be severe and they know it. Anti-war protesters in St. Petersburg, Russia.Anton Vaganov/Reuters pic.twitter.com/G8OfxCwgwG
— Kitty Mitchell (@KittyMitchell7) February 25, 2022
Must Read :गंगूबाई काठियावाड़ी ट्विटर रिव्यू, नेटिज़न्स ने आलिया भट्ट के एक्टिंग को कहा..