नई दिल्ली | Russia Ukraine Pakistan : रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हो चुके इस वॉर की सिटी में भारत की पडोसी देश पाकिस्तान किसके साथ है इस बारे में भी सोचने की जरूरत है. पहले आपको यह बता दें कि इस हमले वाली स्थिति में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के दौरे में गए हुए हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पाकिस्तान रूस के पाले में हैं. हालांकि अब तक पाकिस्तान ने यह स्पष्ट तौर पर यह आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है लेकिन दबे पांव इस बात के संकेत तो मिल ही जा रहे हैं. रूस जाने के पहले इमरान खान नहीं है साफ किया था कि वह अपने देश की आर्थिक संबंधों को रूस के साथ मजबूत करने के लिए वहां जा रहे हैं. उनका रूस यूक्रेन विभाग से कोई लेना-देना नहीं होगा.
Live footage of NATO hitting Russia with their most severe sanctions for their actions against Ukraine #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/OP2h3FchUM
— Gupil Kapoor (@itsgupil) February 24, 2022
Russia Ukraine Pakistan : पाकिस्तान स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कह रहा लेकिन चुप रहते हुए भी यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वह यूक्रेन के साथ नहीं है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री इमरान खान का रूस दौरा है. आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात भी करने वाले हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि दोनों के बीच में यूक्रेन के संबंध में चल रहे विवाद पर भी चर्चा होगी. यह और बात है कि यह खबरें मीडिया में बाहर ना आए. बता दे कि आज ही पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सेना को मिलिट्री ऑपरेशन करने के आदेश जारी कर दिए थे.
Prime Minister Imran Khan of Pakistan is due to meet President Vladimir Putin in Moscow during a visit that began hours before Russian forces attacked Ukraine.
They are set to discuss a gas pipeline to be built by companies from both countries.https://t.co/JxvufcAway
— The New York Times (@nytimes) February 24, 2022
Russia Ukraine Pakistan : दूसरी और देखा जाए तो पिछले कुछ समय में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हुए हैं. दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट के बाद से पाकिस्तान ने अमेरिका के पांव छोड़कर रूस को पकड़ लिया है. अमेरिका ने इमरान खान की इस यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि किसी भी जिम्मेवार देश को इस कार्रवाई की निंदा करनी चाहिए. दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट अमेरिका में तख्तापलट होने के बाद भी ठीक नहीं हुई और दिन पर दिन हालात खराब ही होते गए हैं.
Must Read : आखिर विराट कोहली ने क्यों छोड़ी RCB की कप्तानी, इंटरव्यू में किया खुलासा
VIDEO: Russian helicopter shot down in Vyshhorod, Ukraine. You can make out the airmen with deployed parachutes. pic.twitter.com/qPLZNQ3L4s
— standing with Ukraine стоит с Украиной (@YateeshRonija) February 24, 2022
Russia Ukraine Pakistan : इधर, हमेशा से रूस और चीन के रिश्ते मजबूत रहे हैं. पाकिस्तान के साथ चीन का क्या रिश्ता है यह दुनिया में किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. यह भी एक बहुत बड़ा कारण है कि पाकिस्तान इस विवाद में रूस के साथ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि रूस की वाहवाही करने और पक्ष लेने पर संभवत: चीन भी खुश होगा. इससे आने वाले समय में पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिलने की गुंजाइश और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
This is how the border crossing in Uzhgorod looks now. Residents of Ukraine are trying to leave for Slovakia.
Where is NATO🤕#worldwar3 pic.twitter.com/X0hAYxQUqw— 𝕴_𝖆𝖒_𝕻𝖍𝖎𝖑 ♻ (@philipwanyori) February 24, 2022