UP Election Glamour : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में जरूर काफी खींचातान चल रही है लेकिन सोशल मीडिया में कुछ और ही चल रहा है. 2022 लोकसभा चुनाव के दौरान एक पीली साड़ी वाली पोलिंग एजेंट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही थी. उस समय इस महिला पर लोग तरह-तरह के मीम्स बना रहे थे. अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में उसी महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बार यह मामला 2022 के विधानसभा चुनाव का है. इस महिला के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार या देवरिया की रहने वाली है.
UP Election Glamour : महिला पोलिंग अफसर की ड्यूटी इस बार लखनऊ में लगी है. इस महिला का नाम रीना है और पिछले बार से काफी ज्यादा गेटअप चेंज हुआ है. हालांकि इस बार भी लोगों को महिला पोलिंग ऑफिसर का लुक काफी पसंद किया जा रहा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से वायरल होती यह पोलिंग ऑफीसर रीना द्विवेदी निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं. हालांकि इस बार उनका सोशल मीडिया में साड़ी वाला नहीं बल्कि अलग ही अंदाज वायरल हो रहा है.
UP Election Glamour : इस बार रीना की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि वोट देने आने वाले लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिए. पोलिंग ऑफिसर ने इस बार ब्लैक स्लीवलैस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ है.एक बार फिर से सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद रीना द्विवेदी ने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मैं फैशन को फॉलो करती हूं और वक्त के साथ अपडेट होना मुझे काफी पसंद है.
Must Read :एलएसजी कप्तान केएल राहुल ने इस अधिनियम के साथ महत्वाकांक्षी क्रिकेटर की जान बचाई
UP Election Glamour : रीना का कहना है कि 2022 में मेरी तस्वीरों को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया गया था लेकिन अब मेरा लुक बदल गया है अब देखना है कि लोगों को मैं ऐसे पसंद आती हूं या नहीं. बता दें कि 2019 की ही तरह इस बार भी जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आईं तो लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ट्वीटर पर रीना के ये तस्वीरें ट्रेंड करने लगी. लोग इसपर मजेदार रिएक्शन देते मजर आए. एक यूजर ने कहा कि चुनाव तो बहाना है हमें आपको देखने आना है.
Must Read : इस वरिष्ठ एक्टर ने जब कहा था-सबके साथ Intimate Scenes देती हैं मेरे साथ नहीं दिए…