मुंबई | Priyanka Chopra Controversy : बॉलीवुड के कुछ अपने बयानों को लेकर वरिष्ठ कलाकार विवादों में रह चुके हैं. इनमें नसरुद्दीन शाह से लेकर ओमपुरी और अन्नू कपूर तक का नाम आता है. इन कलाकारों को वरिष्ठ अभिनेता माना जाता है और इन्हें काफी रिस्पेक्ट दी जाती है. लेकिन ऐसे कई मौके आए जब इन्होंने कुछ उटपटांग बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया हो. ऐसा ही एक मामला इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लंबे समय तक नाता रखने वाले अन्नू कपूर के साथ ही हुआ था. एक समय में यह काफी विवादित हो गया था जब उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और देसी गर्ल के लिए कहा था कि उन्होंने उनके साथ Intimate Scenes नहीं किये.
Priyanka Chopra Controversy : अन्नू कपूर ने कहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ Intimate Scenes इसलिए नहीं किया क्योंकि वह देखने में अच्छे नहीं लगते. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के साथ अन्नू कपूर की दो फिल्में आई थी जिसमें से एक फिल्म एतराज में तो वे एक सपोर्टिंग कलाकार के रूप में फिल्म में थे. वहीं दूसरी फिल्म सात खून माफ में अन्नू कपूर प्रियंका चोपड़ा के ऑपोजिट नजर आए थे जिसमें उन्होंने उनके पति का किरदार निभाया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की सात शादियां दिखाई गई थी जिनमें जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश, नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल था.
Priyanka Chopra Controversy : इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अन्य हीरो के कई Intimate Scenes थे. फिल्म के रिलीज के बाद जब अन्नू कपूर से यह पूछा गया कि आपके साथ प्रियंका चोपड़ा के कोई इंटिमेट सीन क्यों नहीं हैं. जवाब देते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि मैं उतना अच्छा नहीं दिखता इसलिए मेरे साथ प्रियंका चोपड़ा नहीं इंटीमेट सीन नहीं किया. अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने वाली देसी गर्ल ने इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दी थी. प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि अगर किसी को इस तरह की फिल्में करनी हो तो उन्हें बी ग्रेड में काम करना चाहिए.
Must Read : श्रीलंका सीरीज से पहले बड़ी खुशखबरी, BCCI करने जा रहा ये काम
Priyanka Chopra Controversy : प्रियंका चोपड़ा के बयान के बाद अन्नू कपूर का भी रिएक्शन आया और इसमें वे बैकफुट में नजर आए. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके टैलेंट के दम पर जज करते हैं चाहे वह प्रियंका के पति बने या फिर मेरिल स्ट्रिप्स के. इतना ही नहीं अन्नू कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को यहां तक चला दी थी कि इन बातों को ज्यादा सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है बेटा. बता दें कि एक समय में इन दोनों कलाकारों के बीच क्या विवाद मीडिया में छाया रहा था और आजतक दोनों के बीच शीत युद्ध जारी है.
Must Read : फैंस को बेसब्री था इंतजार, लेकिन ट्रेलर में खुल गया ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का राज