Strange Case Divorce : आज के समय में परिवारों के टूटने और बिखरने की खबरें काफी आम हो गई हैं ऐसे में जब भी कोई संयुक्त परिवार देखने को मिलता है तो वह मीडिया में एक खबर की तरह दिखाया जाने लगता है. ऐसे में आज हम आपको जो बताने वाले हैं वो सुनकर आपको भी विश्वास नहीं होगा. हम पहले ही स्पष्ट कर दें कि यह मामला अल्जीरिया से आया है यानी कि भारत का नहीं है. बताया गया है कि तीन भाइयों ने एक साथ अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उनकी पत्नियां उनकी बूढ़ी मां की देखभाल नहीं करती थी.
तीनों भाई थे इस बात से थे परेशान…
Strange Case Divorce : एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार तीनों भाई इस बात से परेशान थे कि उनकी बूढ़ी मां की देखभाल नहीं की जा रही थी. फिर एक दिन जब तीनों काम से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी बूढ़ी मां बिस्तर पर पड़ी है और बहुत देर से पानी मांग रही है. लेकिन तीनों महिलाएं अपनी सास की बात सुनकर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. ये सब देखने के बाद बेटों का आपक हो गया और उन्होंने पत्नियों को तलाक देने की ठान ली.
Must Read – CSK को आई सुरेश रैना की याद, ऐसे दी अंतिम विदाई भड़क गए फैंस – देखें…
जज ने दी अनुमति…
Strange Case Divorce : यहां बता दें कि बूढ़ी मां को कैंसर की बीमारी है और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि वह ज्यादा दिनों तक जीवित रहने वाली नहीं है. ऐसे में उनके बेटे चाहते हैं कि उनकी पत्नियां मां की आखिरी समय में उनकी सेवा करें. दूसरी और पत्नियों ने मां की देखभाल करने से साफ इनकार कर दिया है .कोर्ट में भी जब यह मामला गया तो दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जज ने तीनों भाइयों को एक साथ तलाक लेने की अनुमति दे दी.