IPL 2022 : आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही केकेआर (KKR) का तीसरी बार खिताब अपने नाम करने का सपना टूट गया था। ऐस में मेगा ऑक्शन के पहले केकेआर ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन सहित कुल 4 खिलाड़ियों को 34 करोड़ रुपये की मोटी राशि पर रिटेन करने का फैसला किया। और नीलामी में कुल 21 खिलाड़ियों को खरीद कर 25 खिलाड़ियों को पूरे दल बल के साथ मैदान में उतरेगी।
48 करोड़ के साथ उतरी थी नीलामी में
आंद्रे रसेल(12 करोड़) और सुनील नरेन( 06 करोड़) के अलावा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में पिछले सीजन टीम के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8-8 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके रिटेन किया था। ऐसे में नीलामी में शाहरुख खान की टीम 48 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी। इतनी राशि में टीम मैनेजमेंट 6 विदेशी सहित कुल 21 खिलाड़ी खरीदन में सफल हुई। श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी संभालने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं।
श्रेयस अय्यर रहे केकेआर की सबसे बड़ी खरीदारी
कोलकाता (KKR) ने दो दिन की नीलामी में कुल 21 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। श्रेयस अय्यर को खरीदने के केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए । वहीं पैट कमिंस और शिवम मावी को टीम में दोबारा शामिल करने के लिए केकेआर (KKR) ने 7.25-7.25 करोड़ रुपये खर्च किए। और अब कोलकाता की टीम ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया है, 2020 में श्रेयस ने दिल्ली कप्तानी की थी और टीम को काफी आगे तक भी ले गए थे। लेकिन इस बार KKR को उनसे उम्मीद होगी की अय्यर उन्हें ट्रॉफी तक पहुंचाये।
ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11
- वेंकटेश अय्यर
- नीतीश राणा
- श्रेयस अय्यर
- रिंकू सिंह
- सैम बिलिंग्स(WK)
- आंद्रे रसेल
- सुनील नरेन
- वरुण चक्रवर्ती
- पैट कमिंस
- शिवम मावी
- उमेश यादव