CSK को आई सुरेश रैना की याद, ऐसे दी अंतिम विदाई भड़क गए फैंस – देखें…

IPL 2022 : सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इसके बावजूद आईपीएल 2022 नीलामी (IPL Auction 2022) में इस बार किसी भी टीम ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रैना को नहीं खरीदा। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना (Suresh Raina) को नहीं खरीदने पर फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि चेन्नई को एक बार फिर से फैंस से खूब सुनना पड़ रहा है। लेकिन इस बार इसकी वजह चेन्नई सुपर​ किंग्स का वह वीडियो है, जिसे टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। (CSK)

CSK

इसे भी पढ़ें-  पांचवी ट्रॉफी की तैयारी, Auction के बाद पहले मैच में ऐसी होगी CSK की Playing 11

चेन्नई सुपर​ किंग्स (Chennai Super Kings) ने सोशल मीडिया पर रैना का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फ्रेंचाइजी ने मिस्टर आईपीएल के योगदान को सलाम किया है। दो मिनट के इस वीडियो में टीम ने रैना (Suresh Raina) की उपलब्धियों को बयां किया है। वीडियो में सुरेश रैना (Suresh Raina) के 2008 से लेकर 2021 तक का सफर दर्शाया गया है और साथ ही रैना (Suresh Raina) की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और खिलाड़ियों के साथ की दोस्ती भी दिखाई गई है। हालांकि फैंस को यह रास नहीं आ रहा है और उन्होंने एक बार फिर से टीम की वॉट लगानी शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार भला बुरा कह रहे हैं। (CSK)


आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने को लेकर फैंस चेन्नई (CSK) को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को शर्म नहीं आती। वो दिखावा कर रही है कि रैना (Suresh Raina) के साथ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऑक्शन में उनको इज्जत नहीं दी।’ रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े और 38 अर्धशतक लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें-  ‘गहराइयां’ की सक्सेस पार्टी होस्ट करने पर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, netizens ने कहा ‘किस लिए सफलता?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer