CSK Playing 11 – दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन के बाद IPL2022 के लिए सभी 10 टीमें तैयार हो गई हैं। हर फ्रेंचाइजी को नए सिरे से पूरा स्क्वॉड बनाना था। लिहाजा हर टीम में कुछ मजबूती तो कुछ कमजोरी नजर आ रही है, चेन्नई की टीम काफी मजबूत लग रही हैं।
पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में 48 करोड़ रुपए के साथ उतरी थी। टीम ने ऑक्शन में डेवोन कॉनवे, एडम मिल्न, महीष दीक्षाणा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे खिलाड़ी खरीदे। वहीं, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर और अंबाती रायडू पर फिर से भरोसा जताया।
CSK की टीम चार बार टूर्नामेंट जीत चुकी है और इस बार भी नीलामी में टीम ने एक मजबूत टीम बनाई है। टीम के काफी चेहरे पुराने ही हैं, ऐसे में एक बार फिर से धोनी की टीम को जीत का फेवरेट माना जा सकता है। आइए जानते इस बार ऑक्शन के बाद टीम की क्या मजबूती है और क्या कमजोरियां सामने आती हैं।
#Yellove morning to all.! #PrideOf2022 #WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/d4Z0tyR7sW
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) February 14, 2022
Strength: एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर: टीम के पास ऑलराउंडर की फौज है। रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोइन अली और ड्वेन ब्रावो… ये ऐसे नाम हैं, जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से मैच का पासा पलट सकते हैं। जडेजा और ब्रावो तो लंबे समय से CSK के मैच विनर रहे हैं।
मजबूत फास्ट बॉलिंग: धोनी की टीम में स्विंग स्पेशलिस्ट दीपक चाहर, ब्रावो और एडम मिल्न के जैसे नाम शामिल हैं। चाहर और मिल्न को शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाने के लिए जाना जाता है और ये दोनों पॉवरप्ले के सबसे कंजूस गेंदबाजों में से एक हैं। साथ ही डेथ ओवर्स में ब्रावो CSK के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं।
टीम के पास अच्छे फिनिशर्स भी: फिनिशर्स के रूप में टीम के पास कैप्टन धोनी के अलावा जडेजा, शिवम दुबे और U19 वर्ल्ड कप में लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले राजवर्धन हंगरगेकर जैसे नाम हैं। सभी टीमों की तुलना में चेन्नई के पास एक अच्छी फिनिशिंग अटैक है।
Weekness: विदेशी ओपनर की कमी: चेन्नई के पास ओपनिंग के लिए ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉनवे जैसे नाम हैं। विदेशी ओपनर के तौर पर टीम में केवल कॉनवे का नाम नजर आता है। कॉनवे बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अगर वह आउट ऑफ फॉर्म रहे, तो धोनी के लिए दिक्कत हो सकती है।
अनुभवी लेग स्पिनर नहीं: टीम के पास रवींद्र जडेजा और मोइन अली जैसे ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन टीम के पास कोई अच्छा लेग स्पिनर नजर नहीं आता। IPL में लेग स्पिनर कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने गुच्छे में विकेट लेकर दिखाया है। CSK ने इस बार श्रीलंका के महीष दीक्षाणा और प्रशांत सोलंकी को अपना साथ जोड़ा तो है, लेकिन दोनों के पास अनुभव की कमी है।
ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को ख़रीदा
Auction में अब तक खरीदे गए:– रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), अंबाती रायडू (5.75 करोड़), दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महीष तीक्ष्णा (70 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर ( 1.5 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियरस (50 लाख), मिचेल सैंटरनर (1.90 करोड़),एडम मिल्ने (1.90 करोड़), शुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), सी हरि निशांत (20 लाख),एन जगदीशन (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), के भगत वर्मा (20 लाख)।
रिटेन प्लेयरः- रविंद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड (6 करोड़)।
Chennai Super Kings Possible Playing XI:-
1. ऋतुराज गायकवाड
2. डेवोन कॉनवे
3. मोइन अली
4. अंबाती रायडू
5. एमएस धोनी (C & WK)
6. रवींद्र जडेजा
7. शिवम दुबे
8. ड्वेन ब्रावो
9.दीपक चाहर
10. एडम मिल्न
11. तुषार देशपांड़े