IND vs WI : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी आतिशी अंदाज में हरा दिया. कोलकाता के मैदान पर तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का एक धाकड़ बल्लेबाज तीसरे मैच से बाहर हो गया है.
ये खिलाड़ी हुआ बाहर
भारत को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ तीसरा टी20 मैच कोलकाता के मैदान पर खेलना है, लेकिन इस मैच में भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेलेंगे. पीटीआई के मुताबिक श्रीलंका सीरीज से पहले कोहली (Virat Kohli) को बायो बबल ब्रेक दिया गया है. अब वह अपने घर के लिए रवाना हो गए है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले. विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. उनकी फिटनेस सभी को मात देती है और मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है. ऐसे मे इतने बड़े बल्लेबाज का बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए एक बुरा सपना है.
शानदार लय में थे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत ही शानदार लय में थे. उन्होंने आतिशी हाफ सेंचुरी भी जड़ी थी. कोहली ने 41 गेंदों पर तूफानी 52 रन ठोके थे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए थे. इतने बड़े बल्लेबाज का तीसरे मैच से बाहर हो जाना किसी भी सदमे से कम नहीं है. कोहली मैदान पर रहकर कप्तान रोहित शर्मा को सलाह भी देते रहते थे, कई बार देखा गया है कि उन्होंने डीआरएस लेने में रोहित शर्मा की मदद की थी. कोहली के पास बल्लेबाजी में अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता था. दूसरे मैच में कोहली ने अपनी बैटिंग के दम टीम इंडिया की नाव को पार लगाया था.
इसे भी पढ़ें- बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भगवान सचिन तेंदुलकर भी खेलते देखने नहीं जाते, जानें क्यों
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी टी20 और टेस्ट सीरीज
पहला टी20 लखनऊ में 24 फरवरी को होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. आखिरी टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच खेला जाएगा.
भारत ने धमाकेदार तरीके से जीती सीरीज
भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. उनकी बदौलत ही भारत इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया. वहीं, अंत में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. पंत ने 28 गेंदों में 51 रन बनाए उनके खतरनाक प्रदर्शन के कारण ही उन्हें मैन ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. पहले मैच में भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराया था.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी भारत