SL के खिलाफ टीम का ऐलान, टेस्ट कप्तान रोहित ने किया पुजारा-रहाणे को बाहर, सौरभ कुमार को मौका

IND vs SL : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit) को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने की वजह से बाहर है। दोनों ही टीमों के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे।

वहीं बड़ी खबर यह है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखाया है। दोनों ही खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

सबसे चौंकाने वाला सिलेक्शन सौरभ कुमार का हुआ है। 28 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सौरभ को टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है। हैरानी की बात यह है कि सौरभ को हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। सौरभ का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। 2021 के ऑक्शन में सौरभ को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में ही खरीदा था।

इसे भी पढ़ें-  तूफानी हाफ सेंचुरी के बाद तीसरे टी20 से बाहर हुए विराट कोहली, जानिए क्यों…

196 विकेट ले चुके हैं और दो शतक भी जमा चुके हैं

सौरभ कुमार ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट लिए हैं। वे 16 बार पारी में पांच विकेट और 6 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक शामिल हैं।

श्रीलंका का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। दौरे पर पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में होगा, वहीं अगले दो मैचों की मेजबानी धर्मशाला को मिली है। टी20 सीरीज के बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में तो दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट डे नाइट टेस्ट होगा। (Rohit)

इसे भी पढ़ें-  लड़कियों के लिए खुली वार्निंग, हॉट कपड़े पहना तो जाना पड़ेगा जेल – देखें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer