इन 5 रेस्टोरेंट्स में खाने के पहले करा लें दिल की जांच…

Dangerous Resturants :

Dangerous Resturants : दुनिया भर में लोगों की अजीब अजीब शौक होते हैं और इन शौकों को पूरा करने के लिए आजकल बाजार में संसाधन भी पूरे उपलब्ध होने लगे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में जिसमें ज्यादातर लोग जाकर खाना खाने से परहेज करना चाहेंगे. क्योंकि यह रेस्टोरेंट्स अपने आप में काफी अजीब हैं और इनके थीम्स सुनने में भी चौका देते हैं. इनमें से कुछ रेस्टोरेंट काफी ऊंचाइयों पर है तो कुछ कब्रिस्तान के सिंपल डिजाइन किए गए हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब रेस्टोरेंटस के बारे में.

Dangerous Resturants :

हवा में खाएं खाना…

Dangerous Resturants : बेल्जियम में एक अजीबोगरीब रेस्टोरेंट है जो जमीन से 160 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. हवा में बैठकर लहराते हुए खाना खाने का इससे अच्छा एक्सपीरियंस आपको दुनिया में और कहीं नहीं होगा. यहां एक साथ 22 लोगों को कुर्सियों पर सेफ्टी बेल्ट के साथ बैठा कर ऊंचाइयों पर ले जाया जाता है. एक निश्चित ऊंचाई पर जाकर आपको खाना परोसा जाता है यहां से आपको पूरे शहर का नजारा दिखाई देता है जो अपने आप में काफी रोमांचित करने वाला होता है. हालांकि आपको यह खाना खाने से पहले बीमा पॉलिसी पर हस्ताक्षर करने होते हैं और आपको या लिखित में देना होता है कि इस रेस्टोरेंट में आप अपनी इच्छा से जा रही है.

Dangerous Resturants :

कब्रिस्तान में डिनर…

Dangerous Resturants : कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट की खूब चर्चा हो रही थी. इसके पीछे का कारण इस रेस्टोरेंट का थीम था. इस रेस्टोरेंट को एक कब्रिस्तान के जैसा बनाया गया है जहां जाकर लोगों को अजीबोगरीब अनुभव होता है. ऐसा कहा जाता है कि अहमदाबाद के इस रेस्टोरेंट डायट डेट में 16 वीं सदी के एक संत के अनुयायियों के ताबूत रखे हुए हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह विवाद का विषय है.

Dangerous Resturants :

कायम रहता है अंधेरा

Dangerous Resturants : न्यूयॉर्क एक ऐसा भी रेस्टोरेंट है जहां पूरी तरह से अंधेरा कायम रहता है. रेस्टोरेंट में किसी भी तरह की कोई लाइट की व्यवस्था नहीं है यहां तक कि आप मोबाइल की लाइट भी नहीं जला सकते. यहां बैठकर आपको अनजान लोगों के साथ अंधेरे में खाना खाना होता है यहां तक कि आपको आपके टेबल में परोसा गया खाना भी ठीक से दिखाई नहीं देता और इसे टटोलकर खाना पड़ता है. इस रेस्टोरेंट का नाम डैंस ली नायर है और यहां लोग जाना खूब पसंद करते हैं.

Must Read : SL के खिलाफ टीम का ऐलान, टेस्ट कप्तान रोहित ने किया पुजारा-रहाणे को बाहर, सौरभ कुमार को मौका

Dangerous Resturants :

यह है सबसे भयावह…

Dangerous Resturants : जापान की राजधानी टोक्यो में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जहां खाना खाने से पहले आपको अपने दिल की जांच करा लेनी चाहिए. यहां लोगों के सामने टेबल पर एक सजी-धजी औरत के शरीर में बनी एक डमी रखी जाती है और इसी में खाद्य सामग्री परोसी जाती है. सबसे अजीब बात यह है कि यहां खाने के लिए छुरी कांटे की जगह ऑपरेशन में प्रयोग किए जाने वाले किट का प्रयोग करना पड़ता है. इतना ही नहीं खाने के चीजों को मानव शरीर के अंगों के शेप दिया जाता है जो अपने आप में काफी भयावह है.

Must Read : BCCI के अनुसार विराट कोहली नहीं ये है देश का नंबर 1 क्रिकेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer