मनिका बत्रा को Adidas ने बनाया ब्रांड अंबेसडर, देखें ग्लैमरस फोटोशूट

Manika Batra Glamorous : 

Manika Batra Glamorous : सानिया मिर्जा के बाद भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा इन दिनों खासा चर्चा में है. वह हमेशा से अपने खेल के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी मीडिया में छाई रहती हैं. बता दें कि मनिका कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार गोल्ड विजेता बन चुकी है. सोशल मीडिया में भी वे कई तस्वीरें डालती रहती हैं जिसके कारण लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं और उनके फॉलोवर भी अच्छे खासे बन गए हैं. उनकी प्रसिद्धि के कारण अब उन्हें विज्ञापन की दुनिया में भी पांव जमाने का मौका मिला है. जानकारी के अनुसार उन्हें एक बड़ी डील मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manika 👑 (@manikabatra.15)

Manika Batra Glamorous : भारत को साउथ इंडियन गेम्स में तीन बार चैंपियन बनाने वाली मनिका बत्रा को एडिडास कंपनी ने अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है. इस कंपनी के लिए मनिका ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट भी कराया है जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में मनिका बत्रा काफी खूबसूरत नजर आ रही है और लोग इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि एडिडास के कई ब्रांड एंबेसडर हैं अब इसमें मनिका बत्रा का नाम भी जुड़ गया है. अगर भारतीय महिला खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, बॉक्सर लवली बोरगोहेन, धावक हिमा दास और बॉक्सर निखत जरीन जैसी खिलाड़ियों का नाम पहले से शामिल है.

Must Read : बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भगवान सचिन तेंदुलकर भी खेलते देखने नहीं जाते, जानें क्यों

Manika Batra Glamorous : 

Manika Batra Glamorous : इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिडास कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मनिका बत्रा के साथ हमारी पार्टनरशिप काफी उत्साहित करने वाली है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाओं को बढ़ावा दें और उनके सशक्तिकरण के लिए काम करें. प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय महिलाओं को उनके सपने साकार करने में मदद करना और दुनिया भर में खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही हमारा मकसद है. बता दें कि 2020 समर ओलंपिक में मनिका सिंगल सीमेंट में तीसरे राउंड तक पहुंच गई थी. वह आए दिन अपने हॉट लुक से सोशल मीडिया में तहलका मचाती रहती हैं.

Manika Batra Glamorous : 

Must Read : Dancing Moves के साथ ही Curves भी हैं कमाल के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer