करीना ने bell bottoms में दिखाए अपने Curves…

Video Virel

Video Virel : करीना कपूर खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अपने बेबाक फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने उसने अपना एक नये शूट का वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. वीडियो में, अभिनेत्री को एक स्टूडियो में कुछ ग्लैमरस तस्वीरों के लिए पोज देते हुए दिख रही हैं.

Video Virel : पीच कलर के टर्टल नेक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बेबो ने अपने बालों को ढीला छोड़ा और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनी थीं. पोस्ट को कैप्शन दिया गया था कि क्या यह उबाऊ है अगर मैं कहूं कि बेल ब़़ॉटम पहमकर बुरा महसूस नहीं करती हूं… जाहिर है .बता दें कि करीना अक्सर अपनी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया में साधा करती रहती हैं.

 

Must Read : भारत में ही शुरू हुआ था lip-to-lip का ‘कंसेप्ट’, सिकंदर भी ये देख…

Video Virel : काम की बात करें तो बेबो ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. हालांकि, निर्माताओं ने अब इसे 11 अगस्त, 2022 तक आगे बढ़ा दिया है. यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है. फिल्म में मोना सिंह और साउथ स्टार नागा चैतन्य भी हैं. हाल ही में, आमिर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है.

Must Read : साहेब ! हिजाब नहीं कामकाज के हिसाब पर बात करिए ना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer