IND vs WI 1st T20 : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जब वनडे इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया था, तब ऐसी खबरें आई थीं कि उनके और पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है, लेकिन मैदान पर दोनों खिलाड़ियों की जुगलबंदी देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। छह विकेट से जीत के बाद डगआउट में विराट कोहली (virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ब्रोमांस देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं इन नये खिलाड़ियों पर लगेगा कप्तानी का दांव
जैसे ही वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के छक्के ने टीम इंडिया को जीत दिलाई, भारतीय डगआउट में जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान विराट कोहली ने कप्तान रोहित से हाथ मिलाया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
1 down, 2 to go 🇮🇳 pic.twitter.com/f0xIOnFsaF
— Virat Kohli (@imVkohli) February 16, 2022
वहीं विराट ने मैच के बाद ट्विटर पर मैच की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘एक हो गया और दो बचे हैं।’ भारत ने रोहित की कप्तानी में लगातार 10वें इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में जीत दर्ज की है। रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने पहले न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया फिर वेस्टइंडीज का वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया।
Virat Kohli and Rohit Sharma hugging after India Won the match. – RohiRat. pic.twitter.com/P3XYLEcq4a
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 16, 2022
भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए इस मैच में टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें- केन रिचर्डसन ने IPL पर लगाया आरोप, कहा- मुझे और जम्पा को इसलिए नहीं ख़रीदा क्योंकि…