साहेब ! हिजाब नहीं कामकाज के हिसाब पर बात करिए ना…

Hijab Controversy

Hijab Controversy Modi Govt : 2014 में मोदी सरकार की केंद्र में स्थापना होने के बाद से चुनाव में एक अलग तरह का माहौल देखने को मिला है. जब भी देश में चुनाव होने वाले होते हैं तब कोई ना कोई जातिगत या फिर राष्ट्रीय हित का मुद्दा तूल पकड़ने लगता है. क्या यह सब आपको भी महज एक इत्तेफाक लगता है, अगर आपका जवाब हां है तो हम आपकी विचारधारा बदलना नहीं चाहते. लेकिन आपको भी इस विषय में एक बार जरूर सोचना चाहिए कि पुलवामा अटैक हो या फिर CAA, NRC या फिर अब हिजाब… क्या सबकुछ सिर्फ और सिर्फ इत्तेफाक है.

Hijab Controversy Modi Govt : किसान आंदोलन में सुर्खियों में रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पता नहीं देश में अभी हिजाब पर क्यों बहस हो रही है. राकेश टिकैत कहते हैं कि चुनाव के समय तो सरकार के कामकाज के हिसाब की बात होनी चाहिए. टिकैत कहते हैं कि लोगों को भी इस संबंध में सावधान रहना चाहिए और वोट डालते समय हिजाब नहीं बल्कि हिसाब का सोचना चाहिए.

Hijab Controversy Modi Govt : यह बात पूरी तरह सच है कि देश में शुरू से ही चुनाव के समय में जातिगत, भावनात्मक और राष्ट्रहित जैसे मुद्दों को भुनाया जाता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी 2014 में कुछ इसी तरह के अच्छे दिन का वादा करें सरकार में आए थे. लेकिन इसके बाद से तो यह ट्रेंड जैसा बन गया कि जब भी चुनाव हुए कुछ इसी तरह के मुद्दे हमारे सामने आ गए. इसमें कोई शक नहीं है कि भाजपा को इस तरह के मुद्दे सूट करते हैं.


Hijab Controversy Modi Govt : कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आपको सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी मतदान करना है. अगर आप इस बयान को गौर से समझे तो आपको एक बात साफ तौर पर समझ आ जाएगी कि किस तरह से वोटरों को राष्ट्रहित के नाम पर कराया जा रहा है. इतना ही नहीं इस बात से यह भी साफ होता है कि प्रधानमंत्री किस तरह लोगों को डराना चाहते हैं कि यदि सरकार भाजपा की नहीं बनी तो किस तरह उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Must Read : Virat-AB का ‘याराना याद रखेगा जमाना’, कोहली ने इस अंदाज में डिविलियर्स को किया बर्थडे विश


Hijab Controversy Modi Govt : प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही हैदराबाद से आने वाले एक विधायक ने कुछ इसी तरह का बयान दिया था. उन्होंने तो जनता को धमकाते हुए यहां तक कह दिया कि यदि उत्तर प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देती है तो इसका परिणाम भुगतना होगा. इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ लेकिन इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे चाहते थे इस तरह के मुद्दे उठे. यही कारण है कि आपको हिजाब पर सोशल मीडिया में ज्यादा चर्चा दिखेगी और सरकार के कामकाज के हिसाब पर कम.

Must Read : अंडर -19 हीरो यश ढुल बनाम तमिलनाडु, इशांत शर्मा quarantine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer