डिस्कों किंग के गहनों का अब क्या होगा, जानें ऐसे सवालों के जवाब…

Bappi lahiri :

Bappi lahiri : देश के जाने-माने सिंगर बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार की रात देहांत हो गया. 69 साल के गायक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य बॉलीवुड सितारों ने शोक व्यक्त किया. बप्पी दा जितना अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध है उतने ही फेमस वह अपने अपीयरेंस को लेकर भी थे. उनकी शायद ही कोई तस्वीर होगी जिसमें उन्होंने सोने के आभूषण ना पहने हो. सोने के गहनों से लदे बप्पी दा की तस्वीरें आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. कहा जाता है कि उन्हें सोने से खास लगाव था और वह इसे अपने लिए लकी मानते थे.

Bappi lahiri :
Photos Instagram

Bappi lahiri : बप्पी दा के निधन के बाद अब इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि आखिर उनके सोने का क्या होगा. सोशल मीडिया में लोग इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं कि बप्पी दा तो अब गुजर गए तो आखिर उनके आभूषण किसके हवाले किए जाएंगे. बप्पी दा के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने अपना नाम ना बताने का वादा कर इस मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह अपने सोने से इतना प्यार करते थे कि उसे किसी को छूने नहीं देता थे. वे खुद इसकी सफाई करते और इसे संभालते थे.

Bappi lahiri :
Photos Instagram

Bappi lahiri : बप्पी दा के पुराने दोस्त ने बताया कि दुनिया उन्हें सोने के आभूषणों के कारण भी जानती थी. उन्हें खुद भी सोने के आभूषण पहनना बहुत पसंद था. अपने आभूषणों की रखवाली के लिए उन्होंने एक असिस्टेंट और हल पर भी रखा था. वे अपने आभूषणों के लिए स्पेशलिस्ट रखते थे. बताया जाता है कि कई सेलिब्रिटी उनसे इन आभूषणों के साथ तस्वीर जाने के लिए कहते थे लेकिन वह बड़ी ही विनम्रता से इसके लिए मना कर देते थे.

Bappi lahiri :
Photos Instagram

Must Read : Delivery के बाद ‘ब्रेस्ट मिल्क’ बेचने के लिए लोग देने लगे ऑफर…

Bappi lahiri : तो आइए हम आपको बताते हैं कि इन आभूषणों का क्या होने वाला है. बप्पी दा के परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि उनके आभूषणों को बेटा बप्पा और बेटी दीवाने संरक्षित रखने का फैसला किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपने पिता की इस लेगेसी को हमेशा ऐसे ही सुरक्षित रखना चाहते हैं. परिवार ने उनके आभूषणों को अपने पास रख लिया है और वे इन आभूषणों को कभी भी नहीं बेचने का निर्णय कर चुके हैं.

Must Read : महिला टीचर ने कप केक में पति का ‘स्पर्म’ डालकर छात्रों को खिलाया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer