Valentine day Memes : अकेले हैं तो क्या गम हैं… देखें लोग कैसे ले रहे हैं मजे…

Valentine day Memes

Valentine day Memes : दुनिया भर के लोगों को 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन का इंतजार लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए करते हैं. दुनिया भर की सड़कों, शैक्षणिक संस्थानों, पार्क, गार्डन और थिएटर में गजब की रौनक देखने को मिलती है. भारत में भी लगभग हर शहर में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिलता है. बेसब्री से उस दिन का इंतजार करने वाले लोगों के लिए यह दिन खास होता है क्योंकि यह उनका एक तरह का इंतिहान होता है. इसी दिन पता चलता है कि परीक्षा में पास हुए या फिर फेल.


Valentine day Memes : प्रेमी जोड़ों के लिए तो यह दिन हम होता ही है लेकिन सिंगल्स के लिए यह दिन किसी हॉरर मूवी शो से कम नहीं होता. ज्यादातर सिंगल इस दिन दूसरों के स्टेटस और सोशल मीडिया को स्क्रोल करते हुए अपना दिन गुजारते हैं. कई सिंगल्स का तो यह भी कहना है कि वे चाहते ही नहीं कि वैलेंटाइन डे आए क्योंकि उन्हें इस दिन को काटना मुश्किल हो जाता है. सही भी है जब कोई साथी ना हो तो यह दिन एक बोझ से कम नहीं. ऐसे में आज हमने सोशल मीडिया के कुछ ऐसे ही सिंगल्स के पोस्ट लिए हैं. इनके पोस्ट देखकर आप समझ जाएंगे कि नहीं इस दिन से कितनी नफरत है.

Valentine day Memes : पहली पोस्ट हसन अब्बासी नाम के व्यक्ति की है, जो लिखते हैं कि हर सिंगल वैलेंटाइन डे के दिन ये करना चाहता है. उनके इस तस्वीर में कपल बैठा होता है जिसके पीछे एक लड़का बैठकर अपना जूते उतारकर उन्हें मारता रहता है. यह सच भी है एक दूसरे यूजर लिखते हैं कि अगर प्रेमिका ने मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया तो मैं बजरंग दल का कर्मठ कार्यकर्ता बन जाऊंगा. इसके बाद ना तो मैं खुद वैलेंटाइन डे मना लूंगा और ना ही किसी और को मनाने दूंगा.


Must Read : 14 करोड़ में बिकने वाले दीपक चाहर ने कहा – धोनी एक रुपये भी नहीं लेते..

Valentine day Memes : कुछ इसी तरह सोशल मीडिया में एक से एक मींस कि आज के दिन बाढ़ आ जाती है. अगर आप भी सिंगल हैं तो इन मींस का लुफ्त उठाने के लिए यह एक बढ़िया प्लेटफार्म है. इससे ना सिर्फ आपका समय कटेगा बल्कि आपके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान भी आ जाएगी. इन मीम्स को देखकर आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो सकते हैं. क्रिएटिविटी की तो बात ही छोड़ दीजिए क्योंकि लोग इस कदर क्रिएटिव हो गए हैं कि सोशल मीडिया आज के समय में सबसे बड़ा इंटरटेनमेंट का साधन बन गया है. तो अगर आप भी आज के दिन सिंगल है तो इन मींस का लुफ्त उठाइए और खुद को ही हैप्पी वैलेंटाइन डे कहिए.

 

Must Read : दूसरे दिन की नीलामी जारी, लियम लिविंगस्टोन को मिले 11.50 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer