Once Upon A time : भारत देश में कभी राजा महाराजा राज किया करते थे जिसे राजतंत्र कहा जाता था. हालांकि अब रजवाड़ों का दौर खत्म हो चुका है और देश में लोकतंत्र की स्थापना हो चुकी है. इसके बाद भी कई ऐसे शाही परिवार मौजूद हैं जो अपने राजशाही ठाठ को आज भी बनाकर रखें हैं. ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे राजा की कहानी बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो. लेकिन यह बात पूरी तरह सच है कि एक ऐसे बदनाम राजा भी रहे हैं जो सिर्फ वस्त्र हीन लोगों से मिला करते थे. किस राजा ने कुल 365 शादियां की थी और हर रात अलग रानी के साथ बिताते थे.
Once Upon A time : हम बात कर रहे हैं पटियाला रियासत के महाराजा भूपेंदर सिंह की. देश के सबसे अय्याश राजाओं की बात करें तो पटियाला रियासत के भूपेंदर सिंह का नाम सबसे पहले आता है. कहा जाता है कि उन्होंने अपने साथ 365 रनिया रखी हुई थी जिनसे उन्हें 83 बच्चे हुए. इन बच्चों में से 20 बच्चों की शारीरिक कमजोरियों के कारण मौत हो गई थी. अय्याशी ऐसी थी कि राजा ने एक खास महल बनवाया था जहां पर उन्हीं लोगों को व आने की अनुमति देते थे जिन्होंने अपने शरीर में कोई वस्त्र धारण नहीं किए होते थे.
Once Upon A time : इतिहासकारों से मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर 1891 को पटियाला के राजवंश में हुआ था. बताया जाता है कि कुछ राजनीतिक व्यवस्था के कारण उन्हें महज 9 वर्ष की आयु में ही राजा बना दिया गया था. हालांकि उन्होंने राज करना 18 साल की उम्र में शुरू किया इसके पहले उनके परिवार की कुछ बुजुर्ग सत्ता संभालते थे. महाराजा भूपेंदर सिंह को को बेहद रंगीन मिजाज वाला माना जाता रहा है. हालांकि 365 रानियों में से मात्र 10 को ही उन्होंने पत्नी का दर्जा दिया हुआ था.
Must Read : Valentine day Memes : अकेले हैं तो क्या गम हैं… देखें लोग कैसे ले रहे हैं मजे…
Once Upon A time : कहा जाता है कि वह किस रात को किसके साथ रहेंगे इस को निर्धारित करने के लिए भी एक अनोखा तरीका अपनाते थे. बताया जाता है कि सभी 365 रानियां एक लालटेन जला दी थी और जिसकी लालटेन सबसे पहली बुझ जाती थी राजा उन्हीं के साथ रात गुजारा करते थे. अय्याशी के लिए राजा ने लीला भवन का निर्माण कराया था जिसमें सिर्फ नग्न लोगों को ही महल में प्रवेश किया जाता था. इस महल में भोग विलास की सभी चीजें मौजूद होती थी और महिला वैद्यों को भी रखा जाता था. बता दें कि यह महल आज भी पटियाला में भूपेंद्र नगर रोड के किनारे स्थित है.
Must Read : 14 करोड़ में बिकने वाले दीपक चाहर ने कहा – धोनी एक रुपये भी नहीं लेते..