वाइड बॉल ने विराट कोहली को किया तीसरे वनडे से साइड, 0 पर हुए आउट…

IND vs WI : वो कहते है जब आपका समय ख़राब चल रहा हो तो आप कुछ भी कर ले आपके खिलाफ ही जाता हैं। पहले दो मैच में जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से उंम्मीद थी की सीरीज के आखरी मैच में तो उनका बल्ला जरूर चलेगा। लेकिन तीसरे मैच में भी विराट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 0 के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।

तीसरे वनडे में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले रोहित शर्मा और फिर बाद में विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन तीनों पावरप्ले में ही आउट होकर डगआउट में चले गए। पहले दो विकेट अल्ज़ारी जोसेफ ने झटके और बाद में ओडियन स्मिथ ने शिखर धवन को आउट कर भारत के टॉप आर्डर को हिला कर रख दिया।

Virat Kohli

लंबे समय के बाद इतनी ख़राब सीरीज

सीरीज शुरू होने से पहले किसी ने सोचा नहीं था की विराट (Virat Kohli) पूरी सीरीज में 26 रन ही बना पाएंगे। पहले वनडे में विराट ने 8 रन दूसरे में 18 और तीसरे मुकाबले में 0 रन ही बना सके हैं। विराट के पुरे वनडे करियर में ये 15वां शून्य हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनका 3 डक हैं। इस मामले सचिन विराट से आगे है अपने वनडे करियर में सचिन 20 बार आउट हो चुके हैं।

 

Virat Kohli

सुनील गावस्कर विराट के साथ

विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे वनडे में वाइड गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट हो गए। गावस्कर के मानना है की कोई खिलाड़ी इतना अनलकी कैसे हो सकता हैं। वाइड गेंद को विराट अगर छोड़ देते तो 1 रन मिलता और विराट ने उसे खेला और आउट हो गए।

ये सीरीज विराट कोहली के लिए अच्छी नहीं गए पर उम्मीद करते विराट का ये ख़राब समय जल्दी समाप्त होगा और विराट फिर से अपने पुराने वाले फॉर्म में नजर आएंगे। और 71वीं सेंचुरी जिसका इंतजार सब कर रहे है वो जल्दी उनके बैट से निकलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer