Strange Marriage : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जो यहां भी चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही मामला एक बार फिर पड़ोसी देश से आया है जहां 49 वर्ष के सांसद डॉ आमिर लियाकत हुसैन ने 18 वर्ष की लड़की से अपना तीसरा निकाह किया है. इन दोनों की शादी के बाद एक रोमांटिक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सांसद की पत्नी का नाम सईदा दानिया शाह है. लोग दोनों की शादी के बाद के वायरल होते इस रोमांटिक वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं.
View this post on Instagram
Strange Marriage : बता दें कि ये रोमांटिक वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद लियाकत हुसैन के वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. युवती दानिया शाह के इंस्टाग्राम पर मात्र तीन पोस्ट किए गए हैं. जिसमें से पहले पोस्ट में वह दुल्हन के लिबास में सजी-धजी नजर आ रही हैं. इस वीडियो की कैप्शन में लिखा है कि कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया. बहुत ही खास पल था बचपन से वह मेरे लिए एक आदर्श है.
View this post on Instagram
Strange Marriage : सईदा के दूसरे इंस्टाग्राम पोस्ट पर वह अपने पति लियाकत हुसैन के साथ नजर आ रही हैं. एक वीडियो है जिसमें वह अपने पति के साथ बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है गुड मॉर्निंग पाकिस्तान, खासकर कराची… यह है मेरा नया घर.।।सईदा का यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Strange Marriage : सईदा के तीसरे पोस्ट में वह अपने पति के साथ नजर आ रहे हैं जिसमें वे एक दुल्हन की तरह सज कर तैयार हैं. इसके कैप्शन में हो लिखती हैं कि हम पूरी तरह तैयार हैं परफेक्ट हैं और एक दूसरे के प्यार में भी हैं… अब आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि उनके मात्र तीन पोस्ट में अब तक 17.7k फॉलोअर्स हैं.
#AamirLiaquat new interview after marriage with #SyedaDaniaShah at #NadirAli podcast 🥲🤣#amirliaquat pic.twitter.com/vk9HvE6zUH
— Malik Shoujaat 🇵🇰 (@Malok_Shoujaat) February 11, 2022
Must Read : भाई की मौजूदगी में खुद रवीना ने किया अंतिम संस्कार, ये था कारण…
Strange Marriage : सईदा सिर्फ और सिर्फ अपने पति आमिर लियाकत हुसैन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. बता दें कि डॉक्टर आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान में इमरान खान सरकार में एक सांसद और वहां के एक लोकप्रिय टीवी होस्ट हैं. दोनों बुधवार को शादी के बंधन में बंधे हैं और यह डॉक्टर आमिर की तीसरी शादी है. पाकिस्तान के साथ ही अब भारत में भी इन दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
Must Read : जानें सभी टीमों का लेखा-जोखा, किसकी तिजोरी में कितना पैसा और कौन है सबसे अमीर…