जानें सभी टीमों का लेखा-जोखा, किसकी तिजोरी में कितना पैसा और कौन है सबसे अमीर…

IPL Auction

IPL Auction : IPL 2022 के लेकर कल से ऑक्शन शुरू होने वाला है और इस बार ये पहला मौका है जब दो दिनों में निलामी की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस नीलामी के लिए टीमों के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स की स्थिति किस प्रकार है. बता दें कि इस बार सभी टीमों की नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. पिछली बार की चैंपियन CSK ने अब तक 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में वह न्यूनतम 14 और अधिकतम 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. IPL के नियम के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने चाहिए. ऐसे में CSK के पास 48 करोड़ रूपये अभी बचे हुए हैं.

IPL Auction :

Delhi और Lucknow की टीम की ये है स्थिति

IPL Auction : Delhi ने भी 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में वह भी अधिकतम 21 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकेगी. उसके पास 47.5 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. IPL की एक टीम अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दे सकती है, पर प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी खेल सकते हैं. KKR 21 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, उसके पास 48 करोड़ रुपए बचे हैं. लखनऊ की नयी टीम ने 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, ऐसे में वह अभी 22 खिलाड़ियों को और खरीद सकती है. उसके पास 59 करोड़ रुपए हैं.

सबसे आधिक Punjab Kings कर सकेंगी खरीदारी

IPL Auction : Punjab Kings ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में उसके पास 23 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा है. टीम के पर्स में 72 करोड़ रुपए हैं. MI के पास 48 करोड़ की राशि है और टीम 21 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी. टीम ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. वहीं RR के पास 62 करोड़ रुपए बचे हैं और टीम 22 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी.

Must Read : IND vs WI: जीरो पर आऊट होने के बाद विराट कोहली की टाय टाय फिश ….

IPL Auction :

RCB, SRH और Ahmedabad खरीद सकेंगे 22 खिलाड़ी

IPL Auction : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.ऐसे में वह अभी 22 खिलाड़ियों को और खरीद सकेगी. उसके पास 57 करोड़ रुपए बचे हैं. SRH भी 22 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी, उसके पास 68 करोड़ बचे है. वहीं दूसरी नयी टीम Ahmedabad के पास 52 करोड़ बचे हैं. टीम 22 खिलाड़ियों को और खरीद सकेगी.

Must Read : कोटा के महाराव बने इज्यराज सिंह, रंग दस्तूर कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व राजघराने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer