पति के साथ फैंस को भी काफी कुछ दिखा रही हैं मोनी रॉय…

Honeymoon Enjoy :

Honeymoon Enjoy : टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय के फिल्मों में आने के बाद से उनके लुक में काफी बदलाव आया है. नागिन सीरियल से हिट हुई मोनी को फिल्मी जगत में भी काफी प्यार और सम्मान मिला. उन्हें अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म करने का मौका मिला. अब मोनी रॉय अपनी शादी के बाद से इंटरनेट में संसेशन बन गई है. हालांकि इसके पहले भी वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए जानी जाती रही है. लेकिन शादी के बाद उनके फैंस को उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.

Honeymoon Enjoy :

Honeymoon Enjoy : मोनी रॉय खुलकर अपने हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही हैं. उनकी तस्वीरों को देख कर उनके फैंस को झटका लग रहा है और उनके होश उड़ जा रहे हैं. बता दें कि शादी के बाद मोनी रॉय अपना हनीमून इंजॉय कर रही हैं. उन्होंने ब्लैक मोनोकनी में अपना ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया में शेयर किया है. हालांकि इस ड्रेस में भी उन्होंने हाथों में कंगन पहने हुए हैं जिनसे वे और आकर्षक लग रही हैं.

Honeymoon Enjoy :
Honeymoon Enjoy : बता दें कि मोनी रॉय अपने पति सूरज नाबियार के साथ कश्मीर के गुलमर्ग में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. यहीं उन्होंने एक होटल के पुल के पास खड़े होकर बोल देते हुए तस्वीरें खिंचाई है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मौली लिखती है कि अगर स्नोफ्लेक्स होती तो मैं आपको बर्फीला तूफान भेजती. दूसरे पोस्ट में वे लिखती हैं कि बाहर बहुत ठंड है.

Must Read : मिसेस वाड्रा बताएं-शैक्षणिक संस्थान में भी बिकनी पहनने की अनुमति होनी चाहिए क्या ?

Honeymoon Enjoy :

Honeymoon Enjoy : मोनी रॉय की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मोनी रॉय के बाहर ठंड बताने पर लोगों ने कहा कि लेकिन अंदर तो गर्मी है ना. वही दूसरे यूजर ने कहा कि शादी के बाद आपने तो बहुत जल्दी निखार आ गया. एक यूजर ने लिखा कि ठंड कितनी भी हो लेकिन आपने तो हर तरफ गर्मी पैदा कर दी. बता दें कि इसके पहले भी सोशल मीडिया में मॉर्निंग अपनी हॉट तस्वीरों के लिए जानी जाती रही हैं.

Must Read : Bollywood Superstars के साथ काम से मना कर चुकी हैं रश्मिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer