मिसेस वाड्रा बताएं-शैक्षणिक संस्थान में भी बिकनी पहनने की अनुमति होनी चाहिए क्या ?

hijab Controversy

Hijab controversy : देशभर में पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर चर्चा जोरों पर हो रही है. दूसरी ओर कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का मामला भी काफी तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया में सर के कई वीडियो और तस्वीरें आ रही है जो हैरान करने वाली हैं. शिक्षण संस्थान में धर्म का यह मामला जितना बुरा लग रहा है उससे कहीं ज्यादा इससे होने वाले नुकसान हैं. ऐसे में अब इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है और देश के कई बड़े राजनेता और अभिनेता अभिनेत्री इस मामले में आमने सामने आ रहे हैं.

Hijab controversy : हिजाब मामले में प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर कहा था कि बिकिनी हो, घुंघट हो, जींस हो या हिजाब. एक महिला को ही यह तय करना है कि उसे क्या पहनना है और क्या नहीं. प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें क्योंकि उन्हें यह अधिकार संविधान ने दिया है. बता दें कि बसंत पंचमी के मौके पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस संबंध में अपने विचार रखे थे. ऐसे में बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री और और राज कुंद्रा पोर्न केस में चर्चा में आई शर्लिन चोपड़ा ने प्रियंका गांधी को घेरने का प्रयास किया है.

Hijab controversy : शर्लिन चोपड़ा ने प्रियंका गांधी के बयान पर उन्हें घेरते हुए कहा कि मिसेस वाड्रा भारतीय संविधान की आपने जो व्याख्या की है उसके अनुसार क्या लड़कियों को शैक्षणिक संस्थान में भी बिकनी पहनने की अनुमति होनी चाहिए ?? आगे वे कहती हैं कि अगर ऐसा है तो किस तरह की माइक्रो बिकनी और क्या सी थ्रू बिकनी…(मेरे पास ढेर सारी हैं अगर चाहिए तो इन्हें दान में मुझे देने में खुशी होगी)

Must Read : इन 3 खिलाड़ियों पर विराट की निगाहें, ऑक्शन में RCB लुटा देगी सारे पैसे

 

Hijab controversy : बता दें कि हिजाब विवाद का मामला इन दिनों देश भर में काफी तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया में भी इस तरह के मामले में लगातार विवाद हो रहा है और लोग आपस में उलझ रहे हैं. राजनेता हों या फिर अभिनेता इन मामलों में ट्वीट करने और अपने विचार रखने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले पर राजनेता कमल हासन ने भी ट्वीट किया और उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है उससे अशांति फैल रही है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बीच धर्म का जहर का लगा जा रहा है जो कि बिल्कुल नहीं होना चाहिए.

Must Read : बच्चे मना रहे टेडी डे और लेजेंड्स मना रहे मिया खलीफा का बर्थडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer