शिक्षा के मंदिर में धर्म के पुजारी नहीं चाहिए…

Hijab Vs Bhagwa

Hijab Vs Bhagwa : कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए Hijab Vs Bhagwa पर इन दिनों देश में जमकर बवाल हो रहा है. सोशल मीडिया में भी लगातार यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसपर अपने तरह-तरह के विचार दे रहे हैं. दूसरी ओर रोजनीतिग गलियारों में इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है. यह सब कुछ कर्नाटक के सरकारी पीयू महिला कॉलेज से शुरू हुआ था जो अब देशभर में एक मुद्दा बन चुका है.

Hijab Vs Bhagwa : ऐसे में आज हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी की गई है. राज्य में लगातार हिजाब और भगवा शॉल पर चल रहे विवाद पर अब कोर्ट ने दो टूक बात करते हुए कहा कि देश भावनाओं और जुनून से नहीं चलता बल्कि कानून और संविधान से चलता है. कोर्ट ने कहा कि हमारे लिए हमारा संविधान ही गीता और कुरान है. हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि हम तर्कों और कानूनों से चलेंगे ना कि भावनाओं और धार्मिक जुनून से.

Hijab Vs Bhagwa : कोर्ट की टिप्पणी एक ओर लेकिन सोशल मीडिया में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. कुछ लोग इस संविधान के अनुसार हिजाब को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं. हालात जो भी हों लेकिन ये बात तो साफ है कि पढ़ने-लिखने वाले बच्चे धर्म और इसके नशे में डूबते किसी को अच्छे नहीं लगते होंगे. इससे ना सिर्फ इनकी शिक्षा पर असर पड़ता है बल्कि इनमें अभी से ही कट्टरता की भावना का संचार होता है.

Hijab Vs Bhagwa : इसी मामले में एक ताजा वीडियो भी सामने आया है कुछ युवक नजर आ रहे हैं. युवकों ने भगवा रंग का गमछा पहने हुआ है. अचानक सड़क पर दूसरी ओर से एक लड़की हिजाब पहनकर पार हो रही है. लड़की को देखते हैं युवक जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर देते हैं. जिसके बाद लड़की भी पुरजोर तरीके से खड़े होकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाती है. यह वायरल होता हुआ वीडियो काफी गंभीर है.

Must Read : ये सेलेब्स जोड़े जो शादी के बाद मनाएंगे अपना पहला वेलेंटाइन डे

Hijab Vs Bhagwa : हमें ये सोचना होगा कि क्या अब हमें स्कूलों कॉलेजों में धर्म के पुजारी चाहिए. अगर ऐसा होने लगेगा तो इसका काफी बुरा असर पड़ने वाला है. क्यों कि शिक्षा सबका अधिकार है ओर इसके लिए आप किसी के अलग धार्मिक परिवेश का कारण रोक नहीं सकते. शिक्षा के मंदिर में सब एक ही पोशाक पहनकर समानता का संदेश देते हैं और अगर वहीं असामनाता दिखने लगेगी तो आप भी सोच लें कि क्या होने वाला है.

Must Read : इन सेेलिब्रिटी को लव बाइट्स के कारण भरी महफिल में होना पड़ा शर्मसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer