कोई बेचता है सेक्स टॉय तो कोई… जानें किसका है क्या धंधा…

Side Business : Bollywood Actress आज केवल एक्टिंग तक के लिए सीमित नहीं रह गईं हैं, बल्कि वो बेहतरीन बिज़नेस वुमन भी बन गईं हैं. फिल्में चले या नहीं इसका उनके पर्सनलस लाइफ पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. इन एक्ट्रेसेस के ये साइड बिज़नेसेस सुपर हिट हैं. फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने के साथ ही रियल जिंदगी में ये सभी एक्ट्रेसेस अलग-अलग साइड बिज़नेसेस चलाती हैं. तो आइए जानते हैं कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने साइड बिजनस से कितना कमा लेती हैं.

Side Business :

1. सुष्मिता सेन

Side Business : मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ने एक समय में फिल्मों से अपना जादू जमकर बिखेरा था. अब भी वे वेब सीरीज और किछ फिल्मों में मजर आती हैं. इन सबसे साथ ही वो एक कामयाब बिज़नेस वुमन भी हैं. मुम्बई में बंगाली माशी नाम के रेस्टोरेंट के साथ-साथ सुष्मिता सेन की खुद ही प्रोडक्शन कंपनी Tantra Entertainment खोली और दुबई में उनकी जूलरी लाइन भी है.

Side Business :

2. शिल्पा शेट्टी

Side Business : फिटनेस और फूड के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सिर्फ ऑनलाइन कुकिंग चैनल ही नहीं चलाती, बल्कि उनके कई और बिज़नेसेस भी हैं. IOSIS चेन में उनके स्पा के साथ-साथ Royalty Club नाम से मुम्बई में क्लब भी है. इसके साथ ही उनके डिजाइन किए हुए कपड़ों से भी उनकी खासी कमाई होती है.

Side Business :

3. लारा दत्ता

Side Business : मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता ने भी मां बनने के बाद खुद की प्रोडक्शन कंपनी BheegiBasanti खोली. इसके अलावा उन्होंने छाबड़ा 555 साड़ी ब्रैंड के साथ कोलैबोरेट कर खुद का साड़ी कलेक्शन भी लॉन्च किया जो अब काफी लोकप्रिय हो चुका है. ऐसे में वो भी व्यापार से अच्छा कमा लेती हैं.

Side Business :

4. करिश्मा कपूर

Side Business : करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी एक्टिंग के अलावा बेबी क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं. Babyoye.com नाम से शुरू की गई इस ई-कॉमर्स के कपड़े अभी भी ऑनलाइन अलेवेबल हैं. करिश्मा कपूर के भी दो बच्चे समाइरा और कियान हैं. एक समय में करिश्मा का बॉलीवुड में सिक्का चलता था.

Must Read : कियारा आडवाणी ने अपने बोल्ड और खूबसूरत अवतार से इंटरनेट पर मचाया तहलका Side Business :

5. सनी लियोन

Side Business : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन भी कामयाब बिज़नेस वुमन हैं. फिल्मों में एक्टिंग और आइटम नम्बर्स के अलावा उनका एक अडल्ट ऑनलाइन स्टोर IMBesharam.com भी है. जहां अडल्ट टॉयज़, लॉन्जरे, सेक्सी कॉस्ट्यूम्स, पार्टी वेयर और स्विम वेयर जैसे प्रोडक्ट्स और एक्सेससरीज़ मिलती हैं. इसके अलावा सनी लियोन की खुद की फ्रेग्रेंस लाइन Lust भी है, जिसे उन्होंने दुबई में लॉन्च किया. इसी के साथ उनकी कॉस्मेटिक लाइन भी है.

Must Read : इलियाना डिक्रूज ने सभी फोटो ऐप्स डिलीट कर दिखाया अपना असली अवतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer
होने लगी अथिया-राहुल के शादी की तैयारी, साउथ इंडियन स्टाइल में रस्में हो गयी भविष्यवाणी, इस वजह से RCB जीतेगी IPL 2022 का खिताब हो गया बड़ा ऐलान, इन दो टीमों के बीच होगा IPL 2022 का फाइनल हॉस्पिटल में बॉयफ्रेंड आदिल संग राखी सावंत ने मचाई आफत, वीडियो वायरल हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ खिंचाई फोटो हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने LIVE मैच में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज… हॉटी Rakul Preet का सेक्सी फोटोशूट हॉट एक्ट्रेस सारा अली खान का ग्लैमरस लुक देख फैन्स कर रहे उनकी तारीफ हैंडसम और सेक्सी दिखने के लिए Sidharth Malhotra से सीखें टिप्स