REET Exam Cancel : पेपर लीक विवाद के चलते राजस्थान सरकार ने REET परीक्षा रद्द कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REET को रद्द करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लेवल 2 आरईईटी परीक्षा अब फिर से आयोजित की जाएगी. बता दें कि REET-2021 पेपर लीक पर राजनीति तेज हो गई थी क्योंकि भाजपा इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर लगातार हमला कर रही थी. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा भी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.
#REET2021
Patwari 4th shift candidates b like also https://t.co/HhJQ2US8Lh— Sonu Bairagi (@Sonu4444444) February 7, 2022
Now REET will be recruited on 62 thousand posts #REET2021@ashokgehlot51 #REETExam#REET2021 pic.twitter.com/sOCrl7pO1Y
— Raj Katala (official account) (@RajKatala86) February 7, 2022
Now #REET2021 aspirants on twitter.👀 pic.twitter.com/iAaNHyFN3D
— Jokes Wala 🐦 (@jokes_wala) February 7, 2022
REET Exam Cancel : REET-2021 को रद्द करने का राजस्थान सरकार का फैसला 2021 के REET पेपर लीक मामले को संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लोकसभा में उठाए जाने के कुछ दिनों बाद आया है. जिन्होंने परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. बेनीवाल ने कहा है कि REET धोखाधड़ी मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. राजस्थान के युवा आंदोलन कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि REET 2021 रद्द हो और धांधली की सीबीआई जांच हो.
#REET2021
Level-2 Exam Cancelled.Meanwhile Me: pic.twitter.com/AVD0lTNBOT
— Neeraj Bansal 🐦 (@theneerajbansal) February 7, 2022
REET Exam Cancel : सत्र खत्म होने के बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि जब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने माना है कि शिक्षा परिसर से परीक्षा का पेपर चोरी हो गया है. तो यह स्पष्ट है कि मामले के तार कई IAS अधिकारियों से जुड़े थे. सरकार और सीएमओ भी। इसलिए, सीबीआई जांच आवश्यक है, इसके साथ ही छात्रों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था.
#REET2021
Student now 😂😂😂 pic.twitter.com/eaJgidFbwE— Jokes Wala 🐦 (@jokes_wala) February 7, 2022
Must Read : ये सेलेब्स जोड़े जो शादी के बाद मनाएंगे अपना पहला वेलेंटाइन डे
REET Exam Cancel : अब जब परीक्षा रद्द कर दी गई है तो सोशल मीडिया में तो जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग जमकर मीम्स बना रहे हैं और राजस्थान सरकार को घेर रहे हैं. मजेदार मीम्स में कोई इसे UPSC की परीक्षा से जोड़कर देख रहा है तो कोई फिल्मों के साथ जोड़कर मजेदार कमेंट के साथ इसे पोस्ट कर रहा है. स्थिति जो भी हो लेकिन अभ्यर्थियों ने इससे राहत की सांस तो जरूर ली होगी.
After cancellation of #REET exam Rajasthan Education system be like
👇🏻#REET2021 #REETExamPaperLeak #Reet_2021 #REETलीक्स pic.twitter.com/ctIY4hgbrQ— RJ VIJAYY (@rjvijayy) February 7, 2022
Must Read : इलियाना डिक्रूज ने सभी फोटो ऐप्स डिलीट कर दिखाया अपना असली अवतार