आप कैेसे मनाने वालें है Valentine day के वो 7 दिन

Valentine day

Valentine day फरवरी महीने का इंतजार खासकर युवाओं को बेसब्री से रहता है. इसकी तैयारियां कई दिनों पहले से ही युवक और युवतियां करने लगते हैं. गिफ्ट के देन लेन की बात हो या फिर ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर आइटम्स देखना युवा इस महीने खासे बिजी नजर आते हैं. यह कई मायने में युवाओं के लिए परीक्षा में बैठने जैसा होता है और इसके लिए वे नर्वस भी होते हैं. अब इसका प्रचलन भारत में और भी तेजी से हुआ है कपल अब बेसब्री से वैलेंटाइन डे का इंतजार करते हैं. इस दिन की सबसे बड़ी बात यह होती है कि वह कैसे एक दूसरे को अच्छा फील करा पाएं.

Valentine day
Valentine day जैसा कि हमने बताया आज के दौर में वैलेंटाइन डे की अहमियत काफी बढ़ गई है. अब यह पूरे 1 सप्ताह तक मनाया जाता है इसीलिए इसे वैलेंटाइन वीक कहते हैं. सप्ताह के 7 दिन अलग-अलग तरीके से जोड़ एक दूसरे पर प्यार जताते हैं. हालांकि अब तो हर दिन के लिए अलग-अलग नियम तैयार हो गए हैं जिसमें कपल एक दूसरे को गिफ्ट देते लेते हैं. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो सात दिन.

Valentine day

Valentine day 2022 में 7 फरवरी को इस बार रोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा. आमतौर पर हमेशा लड़के ही लड़कियों को रोज देख कर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर इसका उल्टा हो तो या कितना यादगार होगा इसलिए. यदि आप एक युवती हैं तो इस बार आप अपने पार्टनर को रोज देकर इसे यादगार बना सकते हैं.

Valentine day

Valentine day प्रपोज डे इस पूरे वैलेंटाइन भी का सबसे अहम दिन माना जाता है. इसके पीछे का कारण भी साफ है क्योंकि यदि प्रपोजल एक्सेप्ट ही ना हो तो फिर इस वैलेंटाइन वीक का क्या मतलब. ऐसे में लड़के या लड़की को प्रपोज करने के लिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. आज तो युवा वीडियो कॉल में भी अपने दिल की बात बोल देते हैं.

Valentine day
Valentine day प्रपोज करने के बाद का दिन चॉकलेट डे है जाहिर सी बात है कि जब कुछ अच्छा होता है तो लोग मीठा खाना पसंद करते हैं. जब आपका प्रपोजल एक्सेप्ट हो गया तो आप इस दिन की खुशी चॉकलेट डे के रूप में बांटना चाहेंगे. हालांकि चॉकलेट देते समय अपने पार्टनर की चॉइस का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Valentine day

Valentine day चॉकलेट डे के बाद नंबर आता है टेडी डे का. इस दिन आमतौर पर लड़के लड़कियों को टेडी गिफ्ट करते हैं. कहा जाता है कि लड़कियों में टेडी खासा लोकप्रिय होता है और वह इसे लेकर रात में सोती हैं. ऐसे में टेडी उनका सबसे अच्छा दोस्त होता है इसलिए कपल में इस दिन का भी खासा महत्व है.

Valentine day
Valentine day कोई भी रिश्ता बिना कमिटमेंट के ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता. इसीलिए इस सप्ताह के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को हमेशा साथ रहने और साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं. हालांकि यह दिन संभल कर रहने का होता है क्योंकि इस दिन आपका पार्टनर आपसे कुछ भी प्रॉमिस करने बोल सकता है.

Valentine day

Valentine day प्रॉमिस के बाद आप अपने पार्टनर को वेलेंटाइन वीक के 6वें दिन हग कर सकते हैं. हालांकि हग डे को दोनों के आपसी समझौते और प्यार के रूप में देखा जाता है. इसलिए कपल एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित नजर आते हैं.

Valentine day

Valentine day जाहिर सी बात है कि जब प्रपोज हो गया और आपने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा ली तो आप अपनी प्रेमिका को किस कर सकते हैं. हालांकि इस दिन आपको सतर्क रहने की जरूरत है और यह समझने की जरूरत है कि आपका पार्टनर इसके लिए तैयार है भी या नहीं. अगर आपने थोड़ी सी भी परखने में चूक कर दी तो यह किस आपको महंगा पड़ सकता है.

Valentine day

Must Read : ना Congress, ना BJP और ना AAP, सिर्फ अपने फेवरेट हैं सिद्धू…

Valentine day वैलेंटाइन डे वीक के खत्म होते ही वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन के लिए कपल अलग अलग तरीके से इंजॉय करने के तरीके ढूंढते हैं. कुछ कपल ऐसे होते हैं जो कहीं घूमने फिरने जाना पसंद करते हैं तो कुछ ऐसे जो एकांत में अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं. प्यार के इस सप्ताह में आपको वे सारे रंग नसीब होते हैं जिसकी उम्मीद सबने की होती है.

Must Read : रणविजय के बाहर होने के बाद सोनू सूद रोडीज के नए सीजन की मेजबानी करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer