इस बला की खूबसूरती के लिए तो खुद खुदा को…

Lady Doctor

Lady Doctor : जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच होता है कैमरामैन कुछ खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों की तस्वीर जरूर दिखाते हैं. इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद वह लड़कियां सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन चुकी होती हैं. पाकिस्तान लड़कियों को हमेशा से दुनिया भर में सुंदरता के लिए तारीफ मिलती रही है. भारत में भी कई ऐसे लोग होंगे जो पाकिस्तान की लड़कियों को काफी सुंदर मानते होंगे. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही पाकिस्तान के खूबसूरत लड़की से रूबरू कराने जा रहे हैं.

Lady Doctor :
Image Source Instagram

Lady Doctor :  हम जिस पाकिस्तान की खूबसूरत लड़की की बात कर रहे हैं वह पेशे से एक डॉक्टर है. महिला डॉक्टर ने मॉडलिंग कंपटीशन में भाग लेने के बाद कुछ इस तरह सुर्खियां बटोरी कि आज उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में हर कहीं वायरल हो रही है. इस लेडी डॉक्टर को मिस पाकिस्तान यूनिवर्स 2022 का खिताब दिया गया है. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये लेडी डॉक्टर.

Lady Doctor :Image Source Instagram

Lady Doctor : मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब जीतने वाली महिला डॉक्टर का नाम डॉक्टर शफाक अख्तर है. यह पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है और शुरू से ही अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती थी. शफाक ने कनाडा में आयोजित हुए एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में या खिताब अपने नाम किया है. उनको या किताब मिस पाकिस्तान यूनिवर्स समान शाह ने पहनाया है.

Lady Doctor :
Image Source Instagram

Lady Doctor : शफाक के साथ ही सना हयात को मिस पाकिस्तान ग्लोबल और निदा खान को मिसेस पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब मिला. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राइस देने के लिए लाहौर में एक विशेष इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें सभी को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया.

Lady Doctor :
Image Source Instagram

Must Read : रणविजय के बाहर होने के बाद सोनू सूद रोडीज के नए सीजन की मेजबानी करेंगे

Lady Doctor : शफाक इंस्टाग्राम में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आती जो कि पाकिस्तान में कोई बड़ी बात नहीं है. इंस्टाग्राम में उनके 3000 फॉलोअर्स हैं लेकिन जो तस्वीरें वे डालती हैं उन्हें देखकर समझ आता है कि वह काफी स्टाइल मेंटेन करती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में हॉस्पिटल की भी कुछ तस्वीरें डाली है जिसमें वे एक डॉक्टर के लिबास में दिखाई दे रही हैं.

Must Read : चुनावी गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं प्रत्याशियों के Video और Photos…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer