उत्तर प्रदेश में चुनाव के पास आने के साथ ही लगातार पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोपों का दौर शुरू है. लेकिन सोशल मीडिया में तो किसी और ही बात की चर्चा हो रही है. इस बार यूपी चुनाव में ग्लैमर का भी तड़का लग रहा है. जैसा कि प्रियंका गांधी ने जैसे चुनाव से पहले वादा किया था कि कांग्रेस से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देगी. इस वादे को प्रियंका गांधी सच भी साबित करती दिखाई दे रही है.
कांग्रेस की ओर से जारी की गई पहली सूची में 125 प्रत्याशियों में से 40 प्रतिशत महिलाओं को ही टिकट दिया गया है. इस सूची में एक्ट्रेस अर्चना गौतम का भी नाम है जो अचानक से चर्चाओं में आ गई. क्या आप जानते हैं कि अर्चना गौतम कौन है ? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि अर्चना एक मॉडल हैं और ब्यूटी कंटेस्टेंट विजेता भी हैं. बता दें कि 2014 में अर्चना गौतम मिस उत्तर प्रदेश का खिताब भी जीत चुकी हैं.
अर्चना गौतम ने कई खिताबें अपने नाम की हैं. अर्चना गौतम मिस बिकिनी इंडिया, मिस बिकनी यूनिवर्स इंडिया और मिस बिकनी यूनिवर्स की भी विजेता हैं. इसके साथ ही वे मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. बता दें कि अर्चना गौतम ने मेरठ से पत्रकारिता में बैचलर की डिग्री हासिल की है.
अर्चना दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अर्चना को बिकनी गर्ल के नाम से ही जाना जाता है. अर्चना ने दो हजार अट्ठारह में मोस्ट टैलेंट का सब टाइटल भी जीता था. 2015 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्में अपना डेब्यू किया था. हालांकि बॉलीवुड में उन्हें खासा पहचान नहीं मिली. 2019 में आई फिल्म जंक्शन वाराणसी में अर्चना गौतम एक आइटम नंबर किया था.
Must Read : अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली की प्रति एपिसोड की छप्पर फाड़ फीस
समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी चंद्रवति वर्मा के दो पुराने वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वो अपनी दो सहेलियों के साथ फिल्म के गानों में मस्ती के मूड में नाचती नजर आ रही हैं. वही चंद्रवती वर्मा के एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्विमिंग कॉस्टयूम में नजर आ रही हैं. बता दें कि चुनौती गोहांड ब्लॉक की रहने वाली हैं और वह हैदराबाद में है कि जिम ट्रेनर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
Must Read : शिल्पा शेट्टी बहन शमिता के जन्मदिन पर OOPS मूमेंट्स का शिकार हुई