श्वेता तिवारी की ब्रा और भगवान, आखिर PR  गेम गिरेगा और कितने पायदान ?

अभिनेत्री श्वेता तिवारी एकबार फिर चर्चा में आ गईं हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में भोपाल में हुए एक इवेंट में कहा था कि “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है’। अपने द्वारा दिए गए इस विवादित स्टेटमेंट को लेकर वे लाइमलाइट में बनी हुई है। इन सबके बीच यह भी सवाल उठता है कि क्या वह वास्तव में इतना मूर्खता भरा स्टेटमेंट दे सकती हैं या फिर उनकी पीआर टीम को लोगों की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है।

Credit : Instagram

मनोरंजन की दुनिया में हमेशा ही पब्लिक रिलेशनशिप टीम या PR  टीम मशहूर हस्तियों की प्रमोशन में मदद करती रही है। जैसे कि- कौन सा प्रोजेक्ट चुनना है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या कहना या लिखना है, हर डिसिशन PR के ज़रिये हो कर गुज़रता है।  PR द्वारा मीडिया इतनी कण्ट्रोल की जाती है की एक पत्रकार की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोई आज़ादी नहीं रह जाती, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हो रहे सवाल जवाब भी सब पहले से निश्चित होते है। लेकिन मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के मामले में, प्रमोशन ने एक बहुत ही बुरा मोड़ ले लिया है और जिसकी वजह से श्वेता को खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रहीं हैं। लेकिन शायद इस मामले की असली गुनहगार श्वेता की PR  टीम है।

श्वेता
twitter

यह समझ पाना काफी मुश्किल है कि, श्वेता तिवारी,  जिन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाने के लिए सालों तक काम किया हो, वह इस लेवल तक कैसे  गिर सकती है, लेकिन एक PR टीम ऐसा बिलकुल कर सकतीं है और श्वेता तिवारी के मामले में तो शायद ऐसा ही कुछ लग रहा है ।

Must Read : ‘ब्रा’ के साइज को भगवान से जोड़कर फंस गई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने अपनी वेब सीरीज “शो स्टॉपर” के प्रमोशन के दौरान भोपाल में दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर मंत्री लेवल की जांच को आमंत्रण दे दिया है, और गृहमंत्री ने 24 घंटे में इस स्टेटमेंट  के बारे में संबन्धित अधिकारिओं से अपडेट देने को कहा है, लेकिन उनकी पीआर टीम कार्रवाई से गायब है।

बता दें कि इस सीरीज में रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी और सौरभ राज जैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मंत्री लेवल पर जांच की मांग  होने के बावजूद श्वेता की पीआर टीम का अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है या शायद उनके लिए ये भी एक तरह का प्रमोशन ही है।

आखिर आर्गेनिक PR एंड आर्गेनिक व्यूज की आड़ में ये PR गेम और कितने पायदान नीचे गिरता जायेगा ये तो भगवान ही जाने 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer