सबके सामने Kiss और फिर सुर्खियां बटोर गईं ये Bollywood Actresses…

Bollywood Off Scrren Kiss

Bollywood की फिल्मों में ऐसे तो onscreen kissing scene का मामला कोई नया नहीं है. यह इतना पुराना है कि कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में भी लिप टू लिप Kiss करते हुए दिखाया जा चुका है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं OFF Screen Kissing को लेकर. ऐसे कई मौके आए हैं जब सेलिब्रिटीज ने ऑफ स्क्रीन किस को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं.

शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हमेशा से खबरों में रही हैं. कभी अक्षय कुमार के साथ रिलेशन को लेकर तो कभी अपने योग वीडियो को लेकर. हाल में अपने पति राज कुंद्रा के साथ पोर्न वीडियो बनाने के आरोप में भी सुर्खियों में थी. 2007 में शिल्पा शेट्टी राजस्थान के एक इवेंट के दौरान चर्चा में आ गई थी. जब उन्हें रिचर्ड गियर ने सबके सामने किस किया था. इस पर खूब हंगामा हुआ था और 15 साल बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को पीड़िता बताते हुए राहत दी थी.

OFF Screen Kissing :

राखी सावंत और मीका सिंह

2006 में मिका सिंह और राखी सावंत भी अचानक से हाईलाइट हो गए थे. दोनों का एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा था जिसमें मीका सिंह राखी सावंत को जबरदस्ती किस करते दिखाई दे रहे थे. बाद में राखी सावंत ने मीका पर जबरदस्ती किस करने और गलत आरोप भी लगाया था. हालांकि यह मामला वहीं खत्म हो गया था क्योंकि एक्ट्रेस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी.

 OFF Screen Kissing :

बिपाशा बसु और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

2007 को ऑफ स्क्रीन किसिंग ईयर भी कह सकते हैं. शिल्पा शेट्टी के साथ ही इसी साल बिपाशा बसु भी फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले रोनाल्डो के साथ किस करती हुई नजर आई थी. इन तस्वीरों ने भी उस समय मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. बता दें कि उन दिनों बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम रिलेशनशिप में थे जो बाद में खत्म हो गया.

OFF Screen Kissing :

करीना और शाहिद

एक समय में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. बॉलीवुड फिल्मों में भी दोनों को खासा पसंद किया जाता था. हालांकि इस जोड़ी के सुर्खियों में आने के पीछे का कारण एक वीडियो क्लिप भी था जिसमें दोनों लिप लॉक करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के सितारों ने इस तरह दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

OFF Screen Kissing :

दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या

IPL के आगाज होने के बाद बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के मैदान में देखा गया है. इसमें दीपिका पादुकोण का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि RCB की टीम के साथ पहले दीपिका अक्सर नजर आती थी. इसी दौरान ईडन गार्डन में एक मैच के दौरान सिद्धार्थ माल्या के दीपिका पादुकोण को किस करने की एक तस्वीर खूब चर्चा में रही थी. इस मैच में RCB ने शाहरुख खान की केकेआर को जरूर हराया था लेकिन उससे ज्यादा इस kiss इसकी चर्चा हुई थी.

OFF Screen Kissing :

इसे भी पढ़ें- मेरा ब्रेस्ट मिल्क पी जाते थे पति आयुष्मान खुराना : ताहिरा कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer