Coach Dravid Says : दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार अब तक भारतीय टीम के प्रशंसक पहचान नहीं पा रहे हैं. इस हार के साथ नए कोच बने Rahul Dravid का भी गोल्डन पीरियड खत्म हो गया. खुद राहुल ने भी नहीं सोचा होगा कि कोच बनने के तुरंत बाद उन्हें ऐसे परिणामों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि शुरुआत है राहुल द्रविड़ अपनी दृढ़ता के लिए हमेशा से जाने जाते रहे हैं.
South Africa से मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें दो खिलाड़ियों की कमी बहुत खली है. कोच का कहना है कि यदि इस टीम में Haridk Pandya और Ravidar Jadeja होते तो परिणाम इतने बुरे नहीं होते. ऐसा भी हो सकता था कि वे मैच निकाल कर ले आते.
राहुल द्रविड़ का कहना है कि हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. ऐसे में टीम को दोनों बढ़िया लय प्रदान करते हैं. इसके साथ ही दोनों की धारदार गेंदबाजी भी टीम के साथ जोड़ने पर हौसला बढ़ाती है.
हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपना शत-प्रतिशत दिया. मैचों में हार और जीत अलग बात है लेकिन परिणाम के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जूझते से हुए नजर आए.
रविंद्र जडेजा आज कि भारतीय टीम के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं. ऐसे में उनकी कमी कोच को खलना स्वाभाविक भी है. दूसरी और हार्दिक पांड्या की बात करें तो वे लगातार अपने फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और इसलिए टीम से बाहर हैं. जडेजा की बारे में मिली ताजा अपडेट के अनुसार तो लगता है कि उन्हें अब सीधे IPL 2022 में ही खेलता हुआ देखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – भारतीय क्रिकेट को हाशिए पर धकेल गए चैपल बोले, धोनी जैसा दिमाग वाला खिलाड़ी नहीं देखा
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद कप्तानी भी छो़ड़ दी थी. ऐसे में अब विराट कोहली के बाद आने वाले समय में रोहित शर्मा पर पूरा दारोमदार होने वाले है. इसके पीछे का कारण भी है कि कोहली के बाद BCCI ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट कमान हिटमैन को सौंपी है. हालांकि अभी भी टेस्ट मैंचों में कप्तानी को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है.
इसे भी पढ़ें- अफ्रीका हारे, लेकिन वेस्टइंडीज की खैर नहीं… वापस आ रहे हैं…