Kangna Makes Confusion : Kangana Ranaut अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसी कारण उन्हें किसी भी मौके पर खबरों से अलग नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में देश के 73rd Republic Day के मौके पर भी कंगना ने लोगों को Confusion दिया है. दरअसल, कंगना ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर देश की राष्ट्र गान के बोल बदले हुए क्यों हैं.
View this post on Instagram
कंगना ने इस Video को डालते हुए लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा है कि ये हमारा पहला राष्ट्रगान (Our first National Anthem) है. एंजॉय करें… कंगना का डाला हुआ ये वीडियो 3 मिनट 16 सेकेंड का है और लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कंगना ने कैसे इसे देश का राष्ट्र गान बताया है.
तो आपने सुनकर देखकर लिया इस गान में काफी शब्द हमारे आज के राष्ट्र गान से अलग हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा माजरा क्या है… दरअसल, कंगना ने जो वीडियो डाला है वो आजाद बंद फौज का कौमी तराना है. इसे देश का राष्ट्र गान बनाने के पहले कई बदलाव किए थे. इसे गाकर नेता जी अपने सेना के जवानों में उत्साह और उमंग का संचार करते थे.
सुभाष चंद्र बोस का मानना था कि ‘जन गण मन’ ही वो गीत है जिसके बोल भारत की भाषा, धर्म, प्रांत को एक सूत्र में बांधते हैं और लोगों में उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं. बाद में नेताजी के आग्रह पर आबिद अली ने गुरुजी रवींद्रनाथ टैगोर के लिखे गीत को हिंदी और उर्दू में अनुवाद किया था.
इसे भी पढें- सबके सामने Kiss और फिर सुर्खियां बटोर गईं ये Bollywood Actresses…
तो आप भी अब समझ गए होंगे कि इस बार कंगना ने कोई गलती नहीं की है उन्होंने सहीं लिखा है कि ये देश का पहला राष्ट्र गान है. हालांकि ये और बात है कि तब इसे देश के राष्ट्र गान के रूप में स्वीकृति नहीं मिली थी. इसका शीर्षक भी उस समय जन-गण-मन नहीं बल्कि ‘भारतो भाग्यो बिधाता’ हुआ करता था.
इसे भी पढें- राज कुन्द्रा के वीडियोज पर मौन शिल्पा शेट्टी को मिट्टी के कलाकार ने रुला दिया