Hitman Returns : दक्षिण अफ्रीका की श्रृंखला भारत के लिए एक बुरे सपने की तरह रही है. पहले तो टेस्ट मैच और बाद में वन डे श्रृंखला में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. श्रृंखला में भारत के लिए कई बुरी यादें रह गई जिसमें से एक Virat Kohli की कप्तानी छोड़ने का निर्णय भी था. दूसरी ओर कप्तानी का बार पहली संभालने वाले KL Rahul के लिए यह काफी कड़ा अनुभव था. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों और टीम के दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी एक खुशखबरी आई है.
Rohit Sharma clears fitness Test, to lead India in series against West Indies
Read @ANI Story | https://t.co/ANZ4dzCllg pic.twitter.com/3ZfiDkZtMW
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2022
भारतीय वनडे टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में वापसी (Hitman Returns ) हो रही है. खबर आई है NCA में भारत देश में रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इसका मतलब साफ है कि Hitman का शो चलने के लिए एक बार फिर से तैयार है.
हालांकि इस खुशखबरी के साथ एक समस्या अभी भी बनी हुई है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Ravindar Jadeja के वेस्टइंडीज श्रृंखला में शामिल होने पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है. कहा जा रहा है कि रविंद्र जडेजा को फिलहाल टाइम लग सकता है. बता दें कि रविंद्र जडेजा न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं गए थे और अफ्रीका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में भी शामिल नहीं थे.
माना जा रहा है कि जडेजा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं. अगर उन्होंने यहां भी मैच नहीं खेले तो मतलब साफ होगा कि अब वो सीधे IPL 2022 में ही दिखाई देंगे. बता दें कि जडेजा को धोने के बाद चेन्नई का कप्तान बनाने की चर्चा भी जोरों पर है.
Must Read : सास—बहू, ननद—भाभी के झगड़े जैसा हो गया भारतीय क्रिकेट
दक्षिण अफ्रीका से मिली क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम को बड़ी जीत की दरकार है. ऐसे में रोहित शर्मा की वापसी और विराट के साथ उनकी जोड़ी वेस्टइंडीज में कमाल कर सकती है. लोगों को बेसब्री से दोनों का एक साथ खेलते देखने का इंतजार रहेगा.
Must Read : Kangna ने राष्ट्र गान पोस्ट कर लगाया Wrong Number…