मेरा ब्रेस्ट मिल्क पी जाते थे पति आयुष्मान खुराना : ताहिरा कश्यप

मां का दूध शिशु के लिए स्वास्थ्यवर्धक है. बचपन से यह पढ़ा सुना था. परन्तु ताहिरा कश्यप ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका दावा है कि उनके पति आयुष्मान खुराना मेरा ब्रेस्ट मिल्क पीते थे. यही नहीं उन्होंने इसे पौष्टिक भी बताया है.

जी हां आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप की. ताहिरा ने हाल में अपनी एक किताब लिखी है जिसे अगर आप ध्यान से पढ़ें तो आपको अजीब लगेगा. खासकर किसी सेलिब्रिटी से आप इस तरह की उम्मीद नहीं करते.

इसे भी पढ़ें : सवालों में सरोगेसी क्या अमीरों की संतति बढ़ाने के लिए गरीबों का शोषण है सरोगेसी

अपनी किताब Seven Sins of Being a Mother में ताहिरा ने अजीबोगरीब खुलासे किए हैं. ताहिरा ने इस पुस्तक में लिखा है कि उनके पति उनका ब्रेस्ट मिल्क पीते थे. अब आप ही समझदार हैं कि बॉलीवुड से जुड़ी इस लेखिका की किताब जो कोई पढ़ेगा उसके दिमाग में कैसे ख्याल आएंगे.

ताहिरा बहुत ही शान से बताती हैं कि एक बार बाहर जाने के क्रम में जब उन्होंने अपना ब्रेस्ट मिल्क निकाल कर एक बोतल में रखा तो उनके पति आयुष्मान खुराना उसे चट कर गए. बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब उन्होंने कहा कि उनके पति ने इसे काफी पौष्टिक बताया.

हालांकि ताहिरा की इस किताब पर कई लोगों ने पहले ही आपत्ति जता दी है. लोगों का कहना है कि इस बेशर्मी के लिए ताहिरा को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वह मां के दूध को बदनाम कर रही हैं. लोगों का कहना है कि किस तरह आखिर कोई ऐसा लिख सकता है.

इसमें कोई शक नहीं है कि आज के बॉलीवुड में सब कुछ संभव है. संभवत: पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क पीना आज के दौर में कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आप खुद सोचिए कि इसे जगजाहिर करने से नौजवानों पर क्या असर पड़ेगा.

कई महिलाओं से बात करने पर उन्होंने कहा कि संभवत: लोग कामुकता के लिए ऐसा करते हो लेकिन इसे पब्लिक में बोलना काफी गलत है. महिलाओं का भी कहना है कि ऐसे भी स्तनों को लोग ज्यादा घूरते हैं. इस तरह के बयान महिलाओं के लिए परेशानी बन सकते हैं.

यह हम नहीं कहते कि बॉलीवुड और कुछ लेखक दुष्कर्म जैसी वारदातों को बढ़ावा देते हैं. लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि यदि कोई नौजवान युवक इस तरह की चीजें पड़ेगा तो उसके मानसिक पटल में जरूर असर पड़ेगा. इसके बाद दिल दिमाग में क्या कुछ घूमेगा वह कोई भी भली-भांति समझ सकता है. ताहिरा ने यह बयान किताब को लोकप्रिय बनाने के लिए दिया है ऐसा भी कुछ लोग दावा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer